योगी आदित्यनाथ पर सवाल टाल गए रामदेव, बोले- 2019 में जीत के लिए BJP को करना होगा संघर्ष

जब योगगुरु रामदेव से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काम को लेकर सवाल पूछा गया तो वो टाल गए। दरअसल एक न्यूज चैनल के शो के दौरान बाबा रामदेव से जब एंकर ने पूछा कि बीजेपी की सरकार कई राज्यों में है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इस वक्त कैसा काम कर रहे हैं। रामदेव इस सवाल को टाल गए। इस शो के दौरान रामदेव ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी से लोगों को परेशानी हुई है। रामदेव ने 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर भी खुलकर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि कुछ मुद्दों पर दलित,पिछड़े और किसान सरकार से नाराज जरूर हैं। उन्होंने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को संघर्ष करना होगा।

इससे पहले उत्तर प्रदेश में फूड पार्क लगाने की योजना को लेकर योगगुरु रामदेव और यूपी सरकार के बीच अनबन की खबरें विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में आई थीं। रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद ने कहा था कि उत्तर प्रदेश सरकार के असहयोगपूर्ण रवैये के कारण पतंजलि 6000 करोड़ रुपये के मेगा खाद्य प्रसंस्करण परियोजना को छोड़ रही है। यह मेगा फूड पार्क यमुना एक्सप्रेसवे के पास बनना था। पतंजलि आयुर्वेद के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण ने पीटीआई से कहा कि – हम इस परियोजना को रद्द कर रहे हैं क्योंकि हमें यूपी सरकार से आवश्यक मंजूरी नहीं मिली है। कंपनी का कहना है कि राज्य सरकार से जमीन के हस्तांतरण के लिए आवश्यक मंजूरी नहीं मिल सकी।

हालांकि इन तमाम बातों से इतर राज्य के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पतंजलि फूडपार्क को लेकर योगगुरु रामदेव से बातचीत की है। उन्होंने कहा है कि इस फूड पार्क को लेकर जल्दी ही कोई निर्णय लिया जाएगा। जाहिर है योगी आदित्यनाथ ने अब खुद बाबा रामदेव से बात कर मामले को संभालने की कोशिश की है। राज्य सरकार का कहना है कि जो जमीन पतंजलि को आवंटित की गई है, वह पतंजलि आयुर्वेद के नाम पर है लेकिन वो उस जमीन को पतंजलि फूड्स के नाम से चाहते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *