जाम में फंसकर शपथ ग्रहण में स्पीकर ही नहीं पहुंच पाए, अफसरों पर फूटा गुस्सा

कर्नाटक की नवनियुक्त एचडी. कुमारास्वामी सरकार की कैबिनेट में 6 जून को 25 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। लेकिन, इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि विधानसभा अध्यक्ष केआर. रमेश कुमार बेहद नाराज हो गए। शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने के लिए उन्हें भी राजभवन में उपस्थित होना था, लेकिन ट्रैफिक जाम के कारण वह पहुंच ही नहीं सके। इससे तमतमाए रमेश कुमार ने राज्य की मुख्य सचिव के. रत्नप्रभा को पत्र लिखकर न केवल सख्त नाराजगी जताई बल्कि यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने में विफल रहने पर कड़ी फटकार भी लगाई। विधानसभा अध्यक्ष ने लिखा, ‘मैं ट्रैफिक जाम में फंसकर आधे घंटे तक इंतजार करता रहा और आखिरकार शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए बिना ही लौट गया। मुझे नहीं पता कि इस परिस्थिति के लिए कौन जिम्मेदार है, लेकिन यह आपके और राजभवन के अफसरों की अज्ञानता और हठधर्मिता का नतीजा है। विधानसभा और विधानपरिषद के अध्यक्ष इस कार्यक्रम में शामिल हो सकें इसे सुनिश्चित करने के लिए माकूल व्यवस्था करना आपके अधिकारियों की जिम्मेदारी है। ये दोनों ही संवैधानिक पद हैं।’ विधानसभा अध्यक्ष ने राजभवन के अंदर और बाहर पार्क वाहनों के बारे में भी जानकारी मांगी है। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी. देवेगौड़ा की पत्नी चेन्नम्मा भी ट्रैफिक जाम में फंस गई थीं, जिसके बाद उन्हें पैदल ही राजभवन जाना पड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *