उत्तर प्रदेश के एक शख्स ने अपने ही छह साल के बेटे को किया अगवा, मामले का भंडाफोड़ होने पर लोग हुए हैरान

उत्तर प्रदेश के एक शख्स ने अपने ही छह साल के बेटे को अगवा कर लिया। बच्चे के लापता होने के बाद घर के बाकी सदस्य बेहद परेशान थे। उन्होंने पुलिस में बच्चे के गुम होने की शिकायत दी थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले का भंडाफोड़ किया। मामले की सच्चाई सामने आने पर पुलिस के साथ हर कोई हैरान रह गया। गुरुवार (सात जून) को आरोपी को पुलिस ने इस मामले में 24 घंटे बाद गिरफ्तार किया। साथ ही मासूम को सकुशल घर वालों के हवाले कर दिया।

यह मामला अलीगढ़ के ताहरपुर गांव का है। किसान दानवीर शर्मा यहां सपरिवार रहते हैं। पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्होंने गांव में कई लोगों से उन्होंने पैसे लिए थे। तकरीबन 12 लाख रुपए का कर्ज हो चुका था। ऐसे में उन्होंने लोगों की सहानुभूति पाने के लिए अपने ही बेटे अनुज को अगवा करने की साजिश रची थी, ताकि गांव वाले उससे उधार दिए गए पैसे वापस न मांगे। वह लोगों का ध्यान कर्ज से भटकाना चाहते थे।

बुधवार को दानवीर पुलिस के पास अनुज के गुम होने की शिकायत लेकर पहुंचे थे। बहाना बनाते हुए कहा कि उनके पास अपहरणकर्ताओं का फोन आया था, वे बच्चा देने के बदले 15 लाख रुपए मांग रहे थे। जानकारी पर हरकत में आई पुलिस ने अपहरणकर्ता की उस कॉल का ब्यौरा निकलवाया और आगे जांच की तो कहानी कुछ और ही निकली।

पुलिस को पता लगा कि दानवीर ने ही बेटे को अगवा किया, जिसमें पत्नी ममता, रामेश्वर नाम का एक ट्रैक्टर ड्राइवर और उसका बेटा राजीव शामिल थे। अपहरण की बात सच लगे इसलिए, दानवीर ने रामेश्वर के जरिए अनुज को अपने दामाद लोकेश के घर पहुंचवा दिया था, जो गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर पर हाजीपुर बेहटा गांव में रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *