इस्तेमाल की गई बोतल डालने पर मिलेगा 5 रुपए का कैशबैक, रेलवे ने लगवाईं मशीनें
भारतीय रेलवे ने पर्यावरण के प्रति आम लोगों को जागरुक करने के लिए वडोदरा रेलवे स्टेशन पर इस्तेमाल की गई बोतल को वापस डालने के लिए प्लास्टिक मशीनें लगवाई है। प्लास्टिक कचरे को कम करने के उद्देश्य से अन्य रेलवे स्टेशनों पर भी इस तरह की मशीनों को लगाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक जब कोई मशीन में इस्तेमाल की गई बोलत डालने के बाद मशीन में अपना मोबाइल नंबर डायल करेगा तब उसके पेटीएम अकाउंट में पांच रुपए का कैशबैक आ जाएगा। इसी तरह की योजना को बेंगलुरु के दक्षिणी वेस्टर रेलवे में लागू किया गया है। टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक केएसआर सिटी, यशवंतपुर छावनी और कृष्णाराजपुरम स्टेशनों पर इन मशीनों को लगाया गया है। अहमदाबाद के रेलवे स्टेशनों पर भी इन मशीनों को लगाया गया है। इसके अलावा पुणे, मुंबई में इस तरह की मशीनों को पहले ही लगाया जा चुका है।
जानकारी के अनुसार हर मशीन की कीमत करीब साढ़े चार लाख रुपए हैं। मशीनों को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसमें डाली गई बोतल को यह बारीक ढंग से कुचल देती है। इससे इस्तेमाल की गई बोतलों को अच्छी संख्या में मशीन में डाला जा सकता है। खास बात यह है कि इस मुहिम को लोकप्रिय बनाने के लिए लोगों को इसके इस्तेमाल के लिए पांच रुपए का कैशबैक का ऑफर दिया गया है। मशीनें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन के तहत भारत को साल 2022 तक प्लास्टिक फ्री बनाने की योजना के तहत लगाई गईं हैं। इसके अलावा विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आईआरसीटीसी ने पर्यावरण के मुताबिक देश की आठ प्रीमियर ट्रेनों में खाने की पैकेजिंग शुरू की है। इसमें राजधानी और शताब्दी ट्रेन शामिल हैं। एक ट्वीट में केंद्रीय रेल मंत्री पीयुष गोयल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी थी।