पंजाब व हरियाणा कांग्रेस भी आप से गठबंधन के खिलाफ

अजय पांडेय

दिल्ली के बाद अब पंजाब और हरियाणा कांग्रेस के नेताओं ने भी लोकसभा के आगामी चुनाव में भाजपा के खिलाफ साझा मोर्चा खड़ा करने के नाम पर आम आदमी पार्टी (आप) से गठबंधन की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुआई वाली इस पार्टी को लेकर पड़ोसी राज्यों के कांग्रेस प्रमुखों का कहना है कि असल में केजरीवाल और उनके दल के लोग कांग्रेस से गठबंधन की बात कर अपने खिसकते जनाधार को बचाए रखने का असफल प्रयास कर रहे हैं।
पंजाब कांग्रेस के मुखिया व सांसद सुनील जाखड़ ने कहा कि आम आदमी पार्टी से किसी भी प्रकार के चुनावी समझौते का कोई सवाल नहीं है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जो भी खबरें आ रही हैं वे बिल्कुल काल्पनिक और तथ्यों से परे हैं। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि असल में इस किस्म का प्रचार सिर्फ इसलिए किया जा रहा है ताकि किसी प्रकार आम आदमी पार्टी को प्रासंगिक बनाए रखा जाए। लेकिन शाहकोट विधानसभा उपचुनाव में इस पार्टी की जो हालत हुई है उसके बाद उसका मुकाबले में बने रहना संभव नहीं है। हाल ही में हुए इस उपचुनाव में आप न केवल तीसरे स्थान पर रही, बल्कि उसके प्रत्याशी को महज 1900 वोट ही मिल पाए।

हरियाणा कांग्रेस के प्रधान अशोक तंवर ने सूबे में आम आदमी पार्टी से गठबंधन के कयासों को लेकर पूछने पर कहा कि हरियाणा में आप है कहां जो उससे गठबंधन किया जाए। उन्होंने कहा कि हरियाणा में तो उसका कोई वजूद ही नहीं है तो फिर समझौता किससे होगा। उन्होंने दावा किया कि अगले लोकसभा व विधानसभा चुनाव के चुनाव में कांग्रेस अकेले दम पर न केवल तमाम सीटें जीतेगी, बल्कि जीत का रिकार्ड भी कायम करेगी। उन्होंने दो टूक कहा कि हरियाणा की जाने दीजिए, दिल्ली में भी इस पार्टी का जनाधार तेजी से खत्म हो रहा है और अपनी जमीन बचाए रखने के लिए इस पार्टी के नेता गठबंधन की खबरें उड़ा रहे हैं।

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने ट्वीट कर यह जरूर कहा था कि आप के लोग कथित तौर पर दिल्ली में कांग्रेस को तीन सीटें देने की बात कर रही है लेकिन हकीकत यह है कि कांग्रेस उस पार्टी से किसी कीमत पर गठबंधन नहीं करेगी जिसने भाजपा को केंद्र सरकार में लाने में मदद की। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी भाजपा की बी टीम है, उससे कांग्रेस के हाथ मिलाने का कोई सवाल नहीं है। माकन के ट्वीट के जवाब में आप नेता दिलीप पांडेय ने ट्वीट कर कहा था कि कांग्रेस दिल्ली, पंजाब व हरियाणा में आम आदमी पार्टी से समझौता करना चाहती है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने दिल्ली में एक सीट की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *