एक्टर का पीएम मोदी पर तंज: किसान बेमौत मर रहे और सरकार बता रही राजा की जान को खतरा
एक्टर एजाज खान और बिग बॉस के कंटेस्टेंट रहे एजाज खान कई मौकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते दिखे हैं। एक बार फिर उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। इस बार उन्होंने देश में हो रही किसानों की मौत और पीएम के खिलाफ हो रही हत्या की साजिश की खबरों को लेकर तंज कसा है। पीएम मोदी का नाम लिए बिना एजाज खान ने ट्वीट कर कहा कि यहां देश में किसान बेमौत मर रहा है और सरकार राजा की जान को खतरा होने की बात कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने खेत में मृत पड़े एक किसान की तस्वीर भी शेयर की। इस तस्वीर में दुबला-पतला किसान बंजर खेत में बेसुध पड़ा दिख रहा है। एक्टर के मुताबिक तस्वीर में दिखने वाला किसान झांसी का है और खेत में बकरियां चराने के दौरान तपती धूप में खेत में ही उसकी मौत हो गई।
एजाज खान ने फोटो पोस्ट कर ट्वीट किया, ‘दिल को झकझोर देने वाली तस्वीर, नाम- हीरा आदिवासी, झांसी। खेत में बकरियां चराने गए इन गरीब किसान- चरवाहे की कल तपती दुपहरी में खेत पर मौत हो गई। देश में रोज किसान बेमौत मर रहे हैं, और सरकार कह रही है कि राजा की जान को खतरा है!’
बता दें कि हाल ही में पुणे की पुलिस ने यह खुलासा किया है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तरह पीएम मोदी की भी हत्या की साजिश की जा रही थी। पुलिस ने कुछ दिनों पहले भीमा कोरेगांव में हुए हिंसक प्रदर्शन के मामले में पांच दलितों को गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक इनमें से एक दलित कार्यकर्ता में से एक रोना जैकब विल्सन के लैपटॉप से पुलिस को एक पत्र बरामद हुआ था। जिसके बाद यह खुलासा किया गया कि पीएम मोदी की हत्या की साजिश रची जा रही थी। वहीं दूसरी तरफ देश के हर कोने से किसानों की मौत की खबरें लगातार आ रही हैं। कुछ किसान कर्ज के बोझ तले दबकर आत्महत्या कर रहे हैं तो किसी की मौत मंडी में अनाज बेचने की अपनी बारी का इंतजार करने के दौरान हो रही है।