आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शिक्षकों के साथ हरिद्वार जा रहे नौ छात्रों को बस ने कुचला, 6 की मौत
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा हुआ है।शिक्षकों के साथ हरिद्वार जा रहे नौ छात्रों को बस ने कुचल दिया, जिसमें से छह की मौत हो गई।इसमें एक शिक्षक भी शामिल है।अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।यह घटना कन्नौज के पास हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को दो लाख और घायलों को पचास हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की है।
दरअसल शिक्षकों के साथ एक स्कूल के छात्र हरिद्वार टूर पर जा रहे थे। इस दौरान बस का डीजल खत्म हो गया तो ड्राइवर ने बस खड़ी की और आगे चल रही दूसरी बस रुकवारकर डीजल की व्यवस्था करने लगा।इस पर कुछ छात्र बस से उतरकर टहलने लगे। इस बीच एक रोडवेज बस तेज रफ्तार से आई और एक शिक्षक सहित आठ बच्चों को कुचल दिया। जिसमें छह बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।
बाकी घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।शिक्षक ने भी बाद में दम तोड़ दिया। सभी बीटीसी छात्र संत कबीर नगर के प्रभा देवी कॉलेज के बताए जाते हैं। इस मामले में मुख्यमंत्री ने डीएम को घायलों के समुचित उपचार कराने, बस के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।