Video: देखें कैसे चीन में बस में बैठे यात्री का पावर बैंक अचानक धमाके से फटा और बस में लग गई आग
चीन में पावर बैंक फटने की एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां गुयाङ्ग्डोंग प्रोविन्स स्थित गुयाङ्ग्डोंग सिटी में एक बस यात्री का पावर बैंक फट गया। पावर बैंक यात्री के बैग में रखा था और अचानक ही उसके बैग से धुआं निकलने लगा, जिसके बाद उसके बैग में जबरदस्त आग लग गई। गनीमत रही कि आग से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और समय पर उसे बुझा दिया गया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हो गई।
वीडियो में दिख रहा है कि बस में कुछ यात्री बैठे हुए हैं। एक लड़का अपने दोस्त के साथ बैठा है और उसके हाथ में उसका बैग है और दूसरे हाथ में मोबाइल। वह अपने दोस्त से बात करता है कि तभी अचानक से उसके बैग में से धुआं निकलने लगता है और पल भर में ही बैग में जबरदस्त धमाका होता है। यात्री तुरंत ही किसी तरह से अपने बैग को उतारकर उसे बस के फर्श पर फेंक देता है और आग बुझ जाती है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बैग में आग लगने से वहां मौजूद यात्री किस कदर डर गए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक जब बैग की आग थोड़ी कम हुई तब यात्री ने उसे उठाकर बस से बाहर फेंक दिया, क्योंकि उस वक्त भी बैग से थोड़ी बहुत चिंगारी निकल रही थी। बता दें कि यह घटना 30 मई की है। पिछले हफ्ते मुंबई के भंडुप इलाके में रेस्टॉरेंट में बैठे एक शख्स की जेब में रखे फोन में ब्लास्ट हो गया था। फोन शख्स की टी-शर्ट के सामने वाली जेब में रखा था, जिसके कारण जब वह फटा तो आदमी को चोटें आई थीं। बाद में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था।