पांच साल पहले जब्‍त क‍िया था व‍िजय माल्‍या का जहाज, 10 करोड़ हो गया पार्क‍िंग ब‍िल

दिसंबर 2013 में विजय माल्या की किंगफिशर एयरलाइंस का विमान ए 319 सेवा कर विभाग की ओर से जब्त किया गया था। वजह कि विजय माल्या करीब एक हजार करोड़ रुपये का बकाया नहीं चुका सके थे।इसके बाद विमान को मुंबई के छात्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पार्क किया गया। चूंकि जेट विमान को सरकारी प्राधिकरण ने जब्त किया है, इस नाते एयरपोर्ट पर उसे मुफ्त में रखा गया है। मगर इसे एयरपोर्ट प्रशासन को काफी नुकसान हो रहा है। पिछले साल मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड(एमआईएएल) ने बॉम्बे हाईकोर्ट से विमान को हटवाने की भी गुहार लगाई थी। कहा था कि विमान के जगह घेरने से काफी नुकसान हो रहा है।

भारत में जेट विमान संचालकों का कहना है कि एयरपोर्ट पर प्लेन के पार्किंग के बदले में प्रति घंटे के लिए पांच से 15 हजार रुपये देने पड़ते हैं। विमान के आकार की तुलना में ही शुल्क निर्भर करता है। एक जेट कंपनी के एमडी ने इकोनॉमिक टाइम्स से नाम न छापने की शर्तप र कहा कि छह हजार क्यूबिक फिट साइज के विमान का पार्किंग शुल्क करीब 15 हजार रुपये घंटा बैठता है।इस लिहाज से अब तक पांच साल में दस करोड़ से अधिक का शुल्क इस विमान के पार्किंग का हो चुका है। जो दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है।
बता दें कि इससे पूर्व इस विमान को बेचने की कोशिश नाकाम रही है। किंगफिशर एयरलाइंस से जुड़े एक सूत्र
ने बताया कि यह माल्या का पसंदीदा प्लेन रहा है, जिसमें शानदार बेडरूम के साथ, डाइनिंग स्पेस, शॉवर, ऑफिस एरिया, बार आदि की सुविधाए हैं।माल्या इस विमान से मुंबई से लंदन की यात्रा करते थे।यह एयरक्राफ्ट 2006 मॉडल का है। 22 यात्रियों और दो क्रू मेंबर्स की क्षमता वाले इस विमान को किंगफिशर एयरलाइंस ने लीज पर लिया था। मुंबई एयरपोर्ट प्राधिकरण के सूत्रों का कहना है कि प्लेन फिलहाल उड़ान के लिए अच्छी स्थिति में नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *