राहुल गांधी ने लोगों को सुनाई कहानी, कैसे फैशन डिजाइनर पर भारी पड़ा दर्जी
राहुल गांधी ने ओबीसी (अन्य पिछड़ी जाति) सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। इस बार उन्होंने दिलचस्प अंदाज में पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने एक कहानी सुनाई और फिर उसे केंद्र की मोदी सरकार से जोड़ दिया। उन्होंने जनसभा में मौजूद लोगों से कहा कि हिंदुस्तान के एक फैशन डिजाइनर ने अपने परिधान दिखाया था तो फ्रांस, इंग्लैंड और अमेरिका समेत दुनिया के तमाम देशों ने उनका मजाक उड़ाया था। कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि उन्हें इस बात को लेकर बहुत गुस्सा आया था, लेकिन कुछ दिनों के बाद वह इस वाकये को भूल गए थे। बकौल कांग्रेस अध्यक्ष, एक-दो साल के बाद उनकी मुलाकात एक ऐसे फैशन डिजाइनर से हुई जो उस फैशन शो का हिस्सा थे। मैंने उस घटना को लेकर उनसे सवाल पूछा था। मैंने उनसे पूछा कि आपको भारतीय डिजाइनर ने कपड़े दिखाए थे, लेकिन आपने उनका सार्वजनिक तौर पर मजाक उड़ाया था। उन्होंने कहा, ‘मुझे उस वक्त काफी बुरा लगा था। मैंने उस फैशन डिजाइनर से कहा था कि आपके सामने पहली बार सांवले रंग का व्यक्ति आया और आपको कपड़ा दिखाया जो आपसे बर्दाश्त नहीं हुआ।’
राहुल गांधी ने बताया कि उस फैशन डिजाइनर ने उन्हें दिलचस्प जवाब दिया। उनके मुताबिक, फैशन डिजाइनर ने बताया कि दुनिया उन्हें डिजाइनर भले ही कहता हो, लेकिन वह वास्तव में एक दर्जी हैं और परिधान को देखते ही उसकी बारीकियों को समझ जाते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष के अनुसार, उस डिजाइनर ने उन्हें बताया कि वहां जिस फैशन डिजाइनर को भेजा गया था, उसको फैशन के बारे में कुछ भी पता नहीं था। उस डिजाइनर ने राहुल से कहा कि यदि आप उस व्यक्ति को भेजते जिसने उस ड्रेस को तैयार किया था वो उनका सम्मान करते। उन्होंने बतया कि उस व्यक्ति को फैशन की समझ नहीं थी, इसलिए उसका मजाक बनाया था न कि रंगभेद को लेकर। राहुल ने बताया कि इससे पता चलता है कि कम कोई और करता है और नाम किसी और का होता है। राहुल गांधी मोदी सरकार की नीतियों की शुरुआत से ही आलोचना करते रहे हैं। उन्होंने पीएम मोदी पर कांग्रेस द्वारा किए गए काम का श्रेय लेने का भी आरेाप लगाया है।