नमाज पढ़कर लौट रहे मौलवी पर हमला, बताया- भगवान का नाम नहीं लिया तो जमकर पीटा

यहां नमाज के बाद घर वापस वापस लौट रहे एक मौलवी पर रविवार रात कुछ अज्ञात लोगों ने हमला किया। वारदात रांची के नगरी पुलिस स्टेशन इलाके में हुई। पीड़ित के साथी की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। शिकायत में कहा गया है कि लाठी और छड़ों से लैस करीब 12 लोगों ने मौलवी को हिंदू देवता का नाम लेने के लिए कहा। जब मौलवी से ऐसा करने से इनकार किया तो उसकी कथित तौर पर पिटाई की गई। पुलिस के मुताबिक, इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, आरोपों की पुष्टि नहीं हो सकी है।

एफआईआर के मुताबिक, 50 वर्षीय अजहर उल इस्लाम अगडू गांव में नमाज करवाने गए थे। वह और उनके साथी इमरान देर रात मोटरसाइकिल से वापस लौट रहे थे कि तभी हमलावरों ने कथित तौर पर उन्हें रोका। शिकायत के मुताबिक, एक हिंदू देवता का नाम लेने को लेकर विवाद हुआ, इसके बाद उन्होंने कथित तौर पर इस्लाम की पिटाई की। इस्लाम मौके से भागे और पुलिस से शिकायत की। वहीं, नगरी के पुलिस प्रभारी राम नारायण सिंह ने कहा, ‘शिकायत के मुताबिक, आरोपियों ने उन्हें एक धार्मिक नारा लगाने कहा। इसकी वजह से बहस हुई और जिसके बाद मारपीट की गई। इसके बाद घायल को अस्पताल ले जाया गया। अब वह खतरे से बाहर है।’

सिंह के मुताबिक, इस मामले में हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा, ‘एक हिंदू देवता का नाम लेने के लिए कहने के बाद पीड़ित की पिटाई की गई, इस आरोप की पुष्टि होनी अभी बाकी है।’ वहीं, डीएसपी (हेडक्वॉटर्स) विजय कुमार सिंह ने कहा, ‘हम संदिग्धों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *