केरल में आई ऐसी आँधी कि इस तेज आंधी में उड़ा दो महीने का बच्चा और जा फंसा नारियल के पेड़ में
केरल में बेहद की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां तेज आंधी की वजह से दो महीने का बच्चा उड़ गया, गनीमत रही कि बच्चा नारियल के पेड़ में जा फंसा और उसे कुछ नुकसान नहीं हुआ। दैनिक भास्कर के मुताबिक केरल वेंगानूर में चली तेज आंधी में एक घर की टीन की छत उड़ गई। छत में बंधे पालने पर दो महीने का बच्चा विनायक सो रहा था, आंधी में वह भी छत के साथ उड़ गया। हालांकि छत ज्यादा दूर नहीं जा सकी और पास में ही लगे नारियल के पेड़ों पर अटक गई। बच्चा भी पालने पर ही अटका रहा और जोर-जोर से रोने लगा। बच्चे की ऐसी हालत देख उसकी मां घबड़ा गई और वह भी रोने लगी। मां के रोने की आवाज सुनकर गांव वाले इकट्ठा हुए और उन्होंने बच्चे को पालने से नीचे उतारा। इसे आप प्रकृति का चमत्कार ही कह सकते हैं कि बच्चे को कुछ नहीं हुआ और वह इतने भयंकर तूफान का सामना करने के बाद भी सही सलामत रहा।
बता दें कि केरल में मौसम के कहर के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। वहां जगह-जगह हुई तेज बारिश और आंधी के कारण अभी तक करीब 13 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कोझीकोड, कुन्नूर, इडुक्की और अलपुज्जा समेत कई जिलों में अभी भी बारिश हो रही है।
दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के समय पूर्व आने के कारण सोमवार को कर्नाटक के कई हिस्सों में तेज बारिश और आंधी आने से जनजीवन प्रभावित हुआ। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के बेंगलुरू केंद्र ने अपनी वेबसाइट पर बताया, “दूरवर्ती कर्नाटक में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून तीव्र रफ्तार से आया और सोमवार को तटीय कर्नाटक में सक्रिय है।” तटीय जिलों उडुपी, उत्तर कन्नड़ और दक्षिण कन्नड़ तथा आंतरिक जिलों कोडगू, हासन और चिकमंगलूर में भारी बारिश हुई। भारी बारिश के कारण बेंगलुरू से लगभग 180 किलोमीटर दूर हासन जिले के पश्चिमी घाटों के बीच पहाड़ी नगर येदाकुमेरी के निकट भूस्खलन भी हुआ, जिसके कारण दो ट्रेनों का मार्ग बदलना पड़ा।