पत्नी से मुलाकात की जल्दी, पुलिस की गाड़ी ही ले गया शख्स!
पत्नी से मिलने की इतनी जल्दी थी कि एक शख्स पुलिस की गाड़ी लेकर ही निकल गया। यह वाकया हैदराबाद का है। बीबी से मिलने की खातिर इस शख्स ने पुलिस की गाड़ी चुरा तो ली, लेकिन आंध्र प्रदेश में यह शख्स पकड़ा गया। पुलिस की गाड़ी चुराने वाले शख्स का नाम तीरुपति लिंगाराजू है। तीरुपति के बारे में कहा जा रहा है कि उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है। बतलाया जा रहा है कि लिंगाराजू ने पहले पुलिस की गाड़ी चला रहे ड्राइवर का रास्ता रोका और फिर उसका ध्यान भटका कर बड़ी चालाकी से गाड़ी लेकर फरार हो गया। ड्राइवर ने तत्काल इस बात की जानकारी नजदीकी थाने में दी।
सूचना मिलते ही पुलिस पूरी तरह अलर्ट हो गई। जल्द ही रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पुलिस की यह गाड़ी नजर भी आ गई। खम्माम जिले के रास्ते में शनिवार की रात गाड़ी के नजर आते ही पुलिस ने पड़ोसी राज्य के थानों को अलर्ट कर दिया। 30 साल का लिंगाराजू इसके बाद पुलिस की गाड़ी लेकर विजयवाड़ा की ओर निकल गया। लेकिन शनिवार की रात कृष्णा जिले स्थित एक चेक पोस्ट पर पुलिस ने लिंगाराजू से गाड़ी रोकने को कहा और फिर, इस तरह उसे धर लिया गया। पूछताछ के दौरान लिंगाराजू ने पुलिस को बतलाया कि उसकी बीबी खम्माम जिले के जगन्नाथपुरम में रहती है। वो अपनी बीबी से मिलने के लिए ही बेकरार था। पत्नी से मिलने की जल्दी में ही उसने पुलिस की गाड़ी चुराई।
बीबी से मिलने के लिए पुलिस की गाड़ी चुरा ले जाने का यह मामला वाकई बेहद दिलचस्प है। एक और दिलचस्प मामला पिछले साल दिल्ली से आया था। यहां चोरों ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गाड़ी चुरा ली थी। सीएम की कार सचिवालय से करीब 200 मीटर की दूरी पर खड़ी थी और इसमें कोई सुरक्षा लॉक नहीं लगा हुआ था। इसी बात का फायदा उठाकर चोर सीएम की गाड़ी चुराने में कामयाब हो गए थे। सीसीटीवी फुटेज में नजर आया था कि कार को डीएनडी लेते हुए मोहन नगर ले जाया गया था। बाद में मोहन नगर से लावारिस हालत में पुलिस ने सीएम की कार बरामद कर ली थी। पुलिस ने कहा था कि किसी ने मौज-मस्ती के लिए