पुंछ में पंजाब के रहने वाला 23 साल के आर्मी जवान की मौत, खुदकुशी की आशंका
जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में गोली लगने की वजह से एक जवान की मौत हो गई है। सेना को शक है कि यह खुदकुशी का मामला हो सकता है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 23 वर्षीय रंजोत सिंह पुंछ जिले में अग्रिम चौकी पर था जब कल अन्य जवानों ने गोली चलने की आवाज सुनी। वे घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्हें वह जख्मी हालात में मिला। उन्होंने बताया कि उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि मामले की कोर्ट आॅफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं। मृतक जवान पंजाब का रहने वाला था। उन्होंने कहा कि सेना का मानना है कि यह खुदकुशी का मामला हो सकता है और मामले की जांच चल रही है।
वहीं दूसरी ओर जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला जिले में सैकड़ों की तादाद में लोग पुलमावा में आतंकियों के हमले में 2 जवान शहीद हुए हैं। शहीद हुए पुलिसकर्मी के जनाजे में शामिल हुए। सिपाही गुलाम हसन वागे के जनाजे में सैंकड़ों की संख्या में पुरुष, महिलाएं और बच्चे अपने घरों से निकलकर पहुंचे। गुलाम को बारामूला के रफीबाद इलाके के उनके पैतृक वोलुत्र गांव में दफनाया गया।