Atal Bihari Vajpayee Health Live Updates: पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की सेहत में सुधार, मिलने पहुंचे योगी
Atal Bihari Vajpayee Health Live Updates: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत में थोड़ा सुधार हो रहा है। उनके प्रमुख स्वास्थ्य मानक स्थिर हैं। एम्स अस्पताल की तरफ से मेडिकल बुलेटिन जारी कर इस बात की जानकारी दी गई है। वाजपेयी को मूत्राशय में संक्रमण के इलाज के लिए यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में सोमवार (11 जून) को भर्ती कराया गया था। एम्स की मीडिया और प्रोटोकॉल डिविजन की अध्यक्ष आरती विज ने मंगलवार को कहा था, “उनकी हालत स्थिर है। हालत में अब थोड़ा सुधार है। वह एंटीबायोटिक दवाओं पर हैं। सभी प्रमुख मानक स्थिर हैं। संक्रमण के नियंत्रित होने तक वह अस्पताल में रहेंगे।”
पूर्व पीएम वाजपेयी (93) के एम्स में भर्ती होने के बाद उनका हालचाल लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को अस्पताल पहुंचे थे और उसके बाद मंगलवार को उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और एमडीएमके के नेता वाइको ने अस्पताल का दौरा किया।