इस शख्स ने एक साथ बजाया गिटार और ड्रम, म्यूजिक सुन वीडियो तेजी से हो रहा वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसे देखकर आपको भी मजा आ जाएगा. इस वीडियो को बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने शेयर किया है. आनंद महिंद्रा वायरल वीडियोज और तस्वीरें शेयर करते हैं और उनकी मदद करने की कोशिश करते हैं. इस बार उन्होंने बैंड परफॉर्मर का वीडियो शेयर किया है. वो इस परफॉर्मर को अवॉर्ड देना चाहते हैं. उनके शेयर करने के बाद वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा- ‘मेरे जिस दोस्त ने यह पोस्ट किया उसे भी नहीं पता है कि ये वन मैन बैंड असल में कहां का है. उसे लगता है कि यह शायद नॉर्थ ईस्ट में कहीं का है. क्या कोई इसे जानता है? मैं नई खोज और संगीत में प्रतिभा के लिए इसे अवॉर्ड देना चाहूंगा, लेकिन कौन सा अवॉर्ड दूंगा अभी तय नहीं किया है.’ वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स हाथ में गिटार, पीठ पर ड्रम और माउथ ऑर्गन लेकर खड़ा है और म्यूजिक बजा रहा है.
देखें वीडियो-
#whatsappwonderbox The friend who posted this wasn’t sure where this rather resourceful one-man-band was from. He suspects somewhere in the NorthEast. Anyone know him? I’d like to give him an award for innovation or musical talent—haven’t quite decided which one yet! ? pic.twitter.com/MHA3DqXQZf
— anand mahindra (@anandmahindra) June 12, 2018