मुंबई बारिश LIVE: शिवाजी एयरपोर्ट का मेन रनवे बंद, 50 से ज्‍यादा फ्लाइट्स कैंसिल

Mumbai Rains Today LIVE: मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में मंगलवार (19 सितंबर) को मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त होने के बाद आज दूसरे दिन भी यहां भारी बारिश होने की आशंका है। बारिश के कारण कल रेल, सड़क एवं हवाई यातायात बाधित हो गया था। उपनगरीय रेल सेवाएं बाधित होने के कारण कल रात से विभिन्न स्टेशनों में फंसे यात्रियों को रात भर में हालात में सुधार होने के बाद आज सुबह अपने अपने घर जाते देखा गया। मौसम विज्ञान विभाग मुंबई के अनुसार, आगामी 24 घंटों में मुंबई से सटे रायगढ़ जिले में अत्यंत तेज बारिश और कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया कि सांता क्रूज वेधशाला में सुबह साढ़े आठ बजे से कल रात साढ़े 11 बजे तक 225.3 मिमी बारिश दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि बारिश का यह आंकड़ा (204.5 मिमी या इससे अधिक) ‘अत्यंत भारी बारिश’ की मौसम श्रेणी में आता है। बीएमसी के अधिकारियों ने बताया कि मुंबई में 12 घंटे में सितंबर में सर्वाधिक बारिश होने के मामले में मंगलवार का दिन दूसरे नंबर पर रहा।

Mumbai Rains LIVE अपडेट यहां पढ़िए

– छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे नंबर 14 पर काम धीमी गति से हो रहा है। बताया जा रहा है कि हालात समान्‍य होने में शाम के 6 बज सकते हैं।

– कल स्‍कूल्‍स बंद किए गए हैं। इसके अलावा छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का मुख्‍य रनवे बंद होने की वजह से 50 से ज्‍यादा फ्लाइट्स कैंसिल की गई है।

-राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी बारिश पर ट्वीट किया। राष्ट्रपति ने लिखा कि महाराष्ट्र और भारत के बाकी बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों के साथ उनकी संवेदनाएं हैं। राष्ट्रपति ने आगे कहा कि सरकार और प्रशासन मिलकर लोगों की मदद करेगा।

-सेंट्रल रेलवे के प्रवक्ता सुनील ने कहा कि कल रात 10 बजे से ट्रेनों को चलाने की कोशिश जारी है। हालांकि, जहां पानी ज्यादा है वहां पहले के मुकाबले कम ट्रेन चलाई जा रही हैं। उनकी तरफ से हालात पर नजर बनी हुई है।

-छह इंटरनेशनल फ्लाइट मुंबई से दिल्ली डायवर्ट कर दी गई हैं। क्योंकि मुंबई एयरपोर्ट पर पानी भरा है इसलिए उसको बंद रखा गया है।

-फिलहाल कई जगह पानी भरा हुआ है। पुलिस जिन-जिन इलाकों का पानी निकलवा पा रही है वहां की जानकारी लोगों को दे रही है।

-IMD मुंबई के साइंटिस्ट अजय कुमार ने कहा है कि अब बारिश कम हो जाएगी लेकिन अंधेरा धीरे-धीरे छंटेगा।

-बारिश की वजह से 56 फ्लाइट का रूट डाइवर्ट हुआ। वहीं स्पाइसजेट का एक प्लेन को कीचड़ में ही फंस गया था।

-मुंबई बारिश की वजह से आज डब्बेवालों की  सर्विस भी बंद रहेगी।

इन ट्रेनों को कैंसल कर दिया गया है

*22102 Manmad – CSTM Rajya Rani Express

*12118 Manmad LTT Godavari Express

*11007 CSTM Pune Deccan Express

*22101 CSTM Manmad Rajya Rani Express

*12117 LTT Manmad Godavari Express

*11010 Pune CSTM Sinhagad Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *