महाराष्ट्र में लैला-मजनू का भेष धरे 2 पुरुषों की भीड़ ने चोर समझ कर दी बेरहमी से पिटाई
देश में जैसे भीड़ द्वारा बेरहमी से पीटे जाने या पीट-पीटकर मार दिए जाने की घटनाएं आम होती जा रही हैं. अब इसी तरह की एक घटना महाराष्ट्र के औरंगाबाद से आई है, जहां भीड़ ने दो व्यक्तियों को चोर समझकर बुरी तरह पिटाई कर दी.
बताया जा रहा है कि औरंगाबाद के अंसार कॉलोनी इलाके में दो व्यक्ति महिलाओं के भेष में घूम रहे थे. महिलाओं के भेष में पुरुषों को देख स्थानीय लोगों को उन पर शक हुआ. भीड़ ने उन्हें चोर समझा, लेकिन पुलिस के हवाले करने की बजाय उनकी पिटाई कर दी गई.
Aurangabad:2 men dressed up as women beaten up by mob on suspicion of theft in Ansar Colony, rescued by police. One of them says, ‘we came to beg, in view of Ramzan. We dress up in costumes of Laila-Majnu, police & others too. Some ppl mistook us with thieves’#Maharashtra (15.06) pic.twitter.com/EfHz3Eq7oB
— ANI (@ANI) June 15, 2018
दोनों व्यक्तियों को इतनी बुरी तरह पीटा गया कि उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा. पुलिस ने किसी तरह दोनों को भीड़ के चंगुल से बचाया और अस्पताल पहुंचाया.
अस्पताल में भर्ती एक पीड़ित ने बताया कि वे लैला-मजनू का रूप धरकर भीख मांगने निकले थे. उसने बताया कि उन्हें लगा था रमजान और ईद के चलते उन्हें लैला-मजनू की ड्रेस में अच्छी भीख मिल जाएगी.
पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि वे दोनों अक्सर इसी तरह कभी लैला-मजनू तो कभी पुलिस या किसी और ड्रेस में भीख मांगने निकलते हैं. लेकिन शुक्रवार को जब वे भीख मांगने निकले ही थे कि कुछ लोगों ने उन्हें चोर समझ लिया और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी.