पश्चिम बंगाल में पड़ोसी की नृशंस हत्या कर किये टुकड़े फिर लाश घसीटते हुए उसके पिता को देने पहुंचा
पश्चिम बंगाल में एक शख्स ने फादर्स डे से एक दिन पहले अपने पड़ोसी की नृशंस हत्या कर दी और उसकी लाश को घसीटकर उसके पिता को सौंप आया। शख्स ने कथित तौर पर पहले पड़ोसी को नशे की डोज दी, फिर धारदार हथियार से उसके टुकड़े-टुकड़े किए और फिर लाश को घसीटता हुआ मृतक के पिता को सौंप आया। आस-पड़ोस के लोगों को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया और उसके घर में आग लगा दी। रूह कंपा देने वाली यह वारदात दक्षिण 24 परगना जिले की है। आरोपी ने वारदात को शनिवार (16 जून) को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम उबैद उल्लाह मोल्लाह उर्फ कल्लू है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपने पड़ोसी 29 वर्षीय रमजान मलिक को कोलकाता के पास एक उपनगरीय इलाके के बिष्णुपुर स्थित अपने घर पर बुलाया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी मोल्लाह ने रमजान को उसके और अपने परिवारों के बीच चल रहे विवाद को निपटाने के लिए बुलाया था।
पुलिस ने बताया कि मोल्लाह ने मलिक को संदिग्ध मादक पदार्थ दिया था जिसका बाद में सेवन किया गया। नशा करने के बाद आरोपी ने एक धारदार हथियार से मलिक के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। मलिक की नृशंस हत्या करने के बाद आरोपी उसकी लाश को उसकी चौखट तक घसीट कर ले गया और पड़ोसी के पिता को लाश सौंप दी। स्थानीय लोगों ने मोल्लाह को दबोच पीटा और उसे पुलिस को दे दिया। गुस्साए पड़ोसियों को मोल्लाह के घर में आग लगा दी।
डायमंड हार्बर के पुलिस अधीक्षक कोतेश्वरा राव ने कहा, ”मोल्लाह को गिफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ एक मामला दर्ज कर लिया गया है और उसके खिलाफ जांच जारी है।” मलिक कपड़ों पर कढ़ाई का काम करता था। वह अपने पिता, पत्नी और दो बच्चों पर निर्भर था। पुलिस अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर एक और चौंकाने वाला खुलासा किया। पुलिस ने बतााया कि मोल्लाह इलाके में उसके तुरंत भड़क जाने वाली आदत की वजह से और लोगों से झगड़ा करने के कारण कुख्यात है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें जानकारी लगी है कि पहले भी मोल्लाह का नाम एक हत्या के मामले से जोड़ा जा चुका है।