चंद्रबाबू नायडू का समर्थन कर नीतीश ने चला ये बड़ा दांव, पीएम मोदी और बीजेपी को झटका
बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने आज (रविवार, 17 जून) नीति आयोग की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जोरदार झटका देते हुए न केवल आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू का समर्थन किया बल्कि बिहार के लिए भी विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की। बता दें कि नीति आयोग के गवर्निंग काउंसिल की दो दिवसीय बैठक का आज पहला दिन है। इस बैठक में चंद्रबाबू नायडू ने राज्य विभाजन, राज्य को विशेष श्रेणी का दर्जा देने और पोलावरम परियोजना से संबंधित मुद्दों को उठाया। उन्होंने नोटबंदी और जीएसटी का मुद्दा भी नीति आयोग के सामने उठाया। नायडू के बाद बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग उठाई। उन्होंने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू द्वारा आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग का समर्थन भी किया। सूत्रों के मुताबिक पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी नायडू की मांग का समर्थन किया है।
नीतीश ने टीम इंडिया के सामने बैठक में विभिन्न मापदंडों, प्रति व्यक्ति आय, शिक्षा, स्वास्थ्य, ऊर्जा और मानव विकास इंडेक्स में बिहार को काफी नीचे बताते हुए कहा कि इन मापदंडों में सुधार के लिए बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वो पहले भी ऐसी मांग की है और फिर उसे दुहराते हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नीति आयोग के अध्यक्ष होते हैं और सभी राज्यों के मुख्यमंत्री इसके पदेन सदस्य होते हैं। रविवार की बैठक में दिल्ली, गोवा, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री शामिल नहीं हुए। बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह एक ऐसा मंच है जो ऐतिहासिक परिवर्तन ला सकता है। उन्होंने इसे टीम इंडिया भी कहा था।