FIFA World Cup 2018: कोई खिलाड़ी डायरेक्टर तो कोई डेंटिस्ट, आइसलैंड की टीम ने अर्जेंटीना को नाकों चने चबवाए
फीफा विश्व कप में अपना पहला मैच खेलने वाली आइसलैंड ने दिग्गज अर्जेंटीना को 1-1 की बराबरी पर रोका। मैच के 65वें मिनट मेसी को पेनल्टी मिली लेकिन गोलकीपर हानेस होलडोरसन ने शानदार बचाव कर मैच का पासा पलट दिया। लगभग साढ़े तीन लाख आबादी वाले आइसलैंड की टीम के गोलकीपर होलडोरसन एक वक्त पार्ट टाइम फिल्म डायरेक्टर थे। 2012 में नार्वे के क्लब से जुड़ने के लिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी। वो भी इस शर्त पर कि जब वापस आइसलैंड लौटेंगे, तो जॉब मिल जाएगी। उनके अलावा कोच हेयमिर हालग्रिमस्न एक डेंटिस्ट हैं और पार्ट टाइम टीम को अपनी सेवाएं देते हैं।
लुज्निकी स्टेडियम में शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में हैल्डोरसल ने कई शानदार बचाव किए, जिसमें 64वें मिनट में अर्जेटीना को मिली पेनाल्टी भी शामिल है। इस पेनल्टी को विश्व के महान फुटबाल खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने लिया था लेकिन हैल्डोरसल ने अपनी दाईं ओर कूदते हुए मेसी को गोल से महरूम रखा।
अपना पहला विश्व कप खेल रही आइसलैंड ने अपने पर्दापण मैच में उम्मीद से बेहतर खेल दिखाते हुए सभी अनुमानों को गलत साबित किया और 2014 में फाइनल तक का सफर तय करने वाली अर्जेंटीना टीम को विजयी शुरुआत से वंचित रखा। अर्जेटीना ग्रुप-डी के अपने अगले मुकाबले में गुरुवार को क्रोएशिया का सामना करेगी, जबकि आइसलैंड का मुकाबला नाइजीरिया से होगा।