नीति आयोग की बैठक में मिड डे मील और आंगनबाड़ी योजना पर जमकर बरसे नीतीश कुमार

दिल्ली में नीति आयोग की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कई राजनीतिक ईशारे किये। सीएम ने बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग तो दुहराई ही, केन्द्र की योजनाओं पर भी भड़के। सीएम ने आंगनवाड़ी और मिड डे मील योजना पर आपत्ति जताई। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि इन योजनाओं की वजह से शिक्षा के मंदिर कुकिंग सेंटर बन कर रह गये हैं। बता दें कि रविवार (17 जून) को दिल्ली में नीति आयोग की गर्वनिंग काउंसिल की चौथी बैठक हुई। बैठक में किसानों की आय दोगुनी करने के उपायों, आयुष्मान भारत, राष्ट्रीय पोषण मिशन और मिशन इंद्रधनुष जैसी प्रमुख योजनाओं पर चर्चा की गई। बैठक में बिहार के सीएम नीतीश कुमार समेत कई राज्यों के सीएम ने शिरकत की।

बता दें कि बिहार समेत देश के कई राज्यों में स्कूलों और आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों को दोपहर का भोजन दिया जाता है। इस भोजन को स्कूल में ही बनाया जाता है। केन्द्र सरकार का मानना है कि बच्चों को पोषण युक्त भोजन दिये जाने से उनमें प्रोटीन और विटामिन की कमी दूर होती है। भोजन के लिए कच्चा सामान खरीदने से लेकर उसे तैयार करवाने की जिम्मेदारी स्कूल के शिक्षकों की होती है। इसकी वजह से स्कूल के शिक्षकों का काफी समय शिक्षण कार्यों से इतर कामों में नष्ट होता है। नीति आयोग की बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आंगनवाड़ी और स्कूल जो कभी शिक्षा के मंदिर हुआ करते थे अब कुकिंग सेंटर बनकर रह गये हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीति आयोग की बैठक में कहा है कि देश की अर्थव्यवस्था के सामने अब चुनौती वृद्धि दर को दहाई अंक तक पहुंचाने की है, जिसके लिए ‘कई और महत्वपूर्ण कदम उठाने होंगे।’ उन्होंने कहा कि बीते वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था ने मजबूत 7.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है और ‘‘अब चुनौती इस वृद्धि दर को दहाई अंक में ले जाने की है।’’ उन्होंने कहा कि 2022 तक न्यू इंडिया का सपना अब हमारे देश के लोगों के का एक संकल्प है। मोदी ने इसी संदर्भ में आज की बैठक के एजेंडा में शामिल मुद्दों का जिक्र किया। इसमें किसानों की आय को दोगुना करना, आंकाक्षारत (अपेक्षाकृत पीछे रह गए) जिलों का विकास, आयुष्मान भारत, मिशन इंद्रधनुष, पोषण मिशन और महात्मा गांधी की 150वीं जयंती का उल्लेख किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *