AAP धरना: मंडी हाउस पर जुुुटे पार्टी कार्यकर्ता, केजरीवाल ने पीएम मोदी को बताया ‘तानाशाह’

Aam Aadmi Party Dharna at PM Narendra Modi Residence: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अपने कैबिनेट मंत्रियों सत्येंद्र जैन और गोपाल राय के साथ दिल्ली प्रशासन के आईएएस अधिकारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म कराने का निर्देश देने की मांग को लेकर उपराज्यपाल अनिल बैजल के कार्यालय में धरना दे रहे हैं। उपराज्यपाल से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर आप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास-7, लोक कल्याण मार्ग पर एक जुलूस निकालने की घोषणा की है। यह जुलूस मंडी हाउस से प्रधानमंत्री आवास तक जाएगा। दिल्‍ली पुलिस के अनुसार जुलूस की इजाजत नहीं दी गई है। दूसरी तरफ, आईएएस एसोसिएशन ने इस मामले में रविवार शाम को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की। आईएएस मनीषा सक्‍सेना ने कहा कि ‘कोई हड़ताल नहीं हैं।’ अधिकारियों के अनुसार, वे लगातार काम कर रहे हैं और बैठकें भी कर रहे हैं।

केजरीवाल को संबोधित एक पत्र में भाजपा की दिल्ली इकाई के नेताओं व आप के बागी नेता कपिल मिश्रा ने कहा, “आप (केजरीवाल) ने अपनी शक्ति के साथ किसी तरह की जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने के लिए सब कुछ किया है। यह जिम्मेदारी आपके पद को धारण करने से बनती है। इस उम्मीद के साथ आप को पत्र लिख रहे हैं कि आप अपनी नैतिक जिम्मेदारी के प्रति अपनी अंतरात्मा को जागृत करेंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *