नकवी बोले- मुस्लिमों का दिल जीतने के लिए मोदी सरकार को बहुत कुछ करना पड़ेगा

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि मुस्लिमों का दिल जीतने के लिए मोदी सरकार को अभी और भी मेहनत करनी पड़ेगी। नकवी ने यह भी कहा कि मोदी सरकार ने मुस्लिमों के लिए जो योजनाएं चलाई हैं उसके बारे में भी मुस्लिमों को बतलाया जाएगा। इसके अलावा उनके विकास और ‘ट्रिपल तलाक’ के मुद्दे पर केंद्र सरकार की कोशिशों से मुस्लिमों को 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान परिचित कराया जाएगा। आपको बता दें कि मुख्तार अब्बास नकवी ने हाल ही में मुस्लिम महिलाओं के लिए इफ्तार का आयोजन किया था। इस इफ्तार में कुछ ‘तीन तलाक’ पीड़ित महिलाएं भी शामिल हुई थीं। उन्होंने कहा कि मुस्लिमों का विश्वास हासिल करने के लिए हमें अभी कई सारी चीजें करनी है। उनके दिमाग में पिछले 70 सालों से जहर भर दिया गया है। लेकिन यह अच्छी बात है कि नई पीढ़ी और महिलाएं बीजेपी को उसकी अच्छाई और बुराइयों के मुद्दे पर परख रही हैं। यह एक बहुत ही सकारात्मक परिवर्तन है।
मोदी कैबिनेट में अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से जब कैराना उपचुनाव में हार के मुद्दे पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इससे पार्टी की जीत पर कोई असर नहीं पड़ेगा। लेकिन एक बार फिर से हमें लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए अपने रणनीति पर विचार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कैराना में हार का मतलब यह नहीं है कि हमलोग सभी चुनाव हार जाएंगे। अब हमलोग जानते हैं कि विपक्षी पार्टियां लोकसभा चुनाव में एक गठबंधन बनाकर चुनाव लड़ेंगी लेकिन हम लोग एक रणनीति बनाकर उनका सामना करेंगे।
नकवी ने कहा कि क्षेत्रीय पार्टियां युनाइटेड फ्रंट बनाकर बीजेपी के विजयी रथ को 2019 में रोकने की योजना बना रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और दूसरी विपक्षी पार्टियों ने हमेशा मुस्लिमों को वोट बैंक की राजनीति के लिए इस्तेमाल किया है और उनके विकास के लिए कुछ भी नहीं किया है।