यूपी: डॉ. कफील का आरोप- बीजेपी सांसद ने भाई पर चलवाईं गोलियां, शह दे रही पुलिस

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बीआरडी मेडीकल कॉलेज से निलंबित चल रहे डॉक्टर कफील खान के छोटे भाई काशिफ जमील पर गोली चलाने वाले हमलावरों का वारदात के हफ्ते भर बाद भी कुछ अता-पता नहीं है। भाई पर गोली चलाने वाले हमलावरों की गिरफ्तारी हफ्तेभर बाद भी न हो पाने पर डॉक्टर कफील ने रविवार (17 जून) को मीडिया के सामने कई चौंकाने वाली बातें कहीं। डॉक्टर कफील ने एक बीजेपी सांसद पर गोलियां चलवाने का आरोप लगाया और यह भी कहा कि पुलिस अपराधियों का साथ दे रही है। डॉक्टर कफील में ने पत्रकारों से कहा, ”बीजेपी सांसद कमलेश पासवान और बल्देव प्लाजा के मालिक सतीश नांगलिया ने शूटर्स को भाड़े पर लिया था। पासवान की मेरे भाई से कोई व्यक्तिगत शत्रुता नहीं है। मेरे चाचा के पास जमीन का एक टुकड़ा है जिसका अतिक्रमण करने की कोशिश कमलेश और सतीश ने फरवरी में की थी। एफआईआर दर्ज कराई गई थी और उन्होंने गिरफ्तारी रोकने के लिए हाईकोर्ट से एक स्टे ऑर्डर ले लिया था।”

कफील खान ने कहा कि यह बहुत स्पष्ट था कि यूपी पुलिस किसी के निर्देशों पर काम कर रही थी। उसका इरादा स्पष्ट था। डॉक्टर कफील ने कहा कि वादा किया गया था कि अपराधियों 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया जाएगा। एक हफ्ता हो गया लेकिन अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया। अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। बता दें कि पिछले वर्ष अगस्त के महीने में गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन न मिलने पर 30 बच्चों की मौत हो गई थी। इस मामले में डॉक्टर कफील को गिरफ्तार किया गया था। करीब आठ महीने बाद कफील अप्रैल में बाहर जेल से बाहर निकले थे।

कफील के भाई पर हुए जानलेवा हमले के बारे में पुलिस ने पुष्टि की थी कि वारदात को गोरखपुर कोतवाली पुलिस इलाके में अंजाम दिया गया था। पुलिस ने कफील के घायल भाई के बयान के आधार पर बताया था कि रात करीब 10 बजे दुर्गावाहनी क्रॉसिंग के पास दो बाइक सवारों उन पर तीन फायर किए। हमलावर मौके से फरार हो गए थे। चश्मदीदों ने घायल जमील को अस्पताल पहुंचाया था। बता दें कि हाल में कफील उस वक्त सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने केरल में फैले निपाह वायरस से लोगों को बचाने के लिए इच्छा जताई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *