राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी जन्मदिन की बधाई, की ये कामना

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 48 साल के हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (19 जून) को राहुल गांधी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी। प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर राहुल गांधी को उनके जन्मदिन की बधाई दी और लिखा कि मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं। जन्मदिन के इस खास मौके पर राहुल गांधी को कई लोगों ने शुभकामना संदेश भेजा है। दिल्ली में पार्टी मुख्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने जश्न भी मनाया।
हाल के दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के बीच शब्दों के तीखे बाण चले हैं। दोनों ही नेता एक दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं। अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं एवं इस साल कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव के मद्देनजर अपनी पार्टी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। यह भी सच है कि पार्टी की कमान संभालने के बाद राहुल गांधी सोशल मीडिया पर भी पहले से ज्यादा एक्टिव हो गए हैं। सोशल मीडिया पर भी वो अपने विरोधियों पर जमकर निशाना साध रहे हैं। हाल ही में उन्होंने दिल्ली में सीएम और आईएएस अधिकारियों के बीच चल रहे विवाद को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था और कहा था कि दिल्ली में अराजकता का माहौल है और पीएम खामोश हैं।