27 जुलाई को पृथ्वी और मंगल होंगे सबसे करीब. करीब 4 साल बाद देखने को मिल सकता है लाल ग्रह का नजारा

आसमान में सितारों को निहारने के शौकीन लोगों को लाल ग्रह का बढ़िया नजारा देखने को मिल सकता है, क्योंकि 2003 के बाद मंगल पृथ्वी के सबसे निकट बिंदु के पास आ जाएगा. नासा के मुताबिक, ऐसा 27 जुलाई को होगा. अंतरिक्ष में मंगल, पृथ्वी और सूर्य एक सीध में होंगे, जिसके चलते मंगल पृथ्वी के करीब होगा.

इस दौरान सूर्य का प्रकाश मंगल पर पूरी तरह से पड़ने से इसे पृथ्वी से अच्छी तरह से देखा जा सकेगा. नासा ने कहा, “तीनों ग्रहों का एक सीध में आना मंगल की कक्षा में कहीं भी हो सकता है. मंगल का सूर्य के करीब होने के दौरान जब ऐसा होता है, तो मंगल विशेष रूप से पृथ्वी के नजदीक आ जाता है.” साल 2003 में ऐसा लगभग 60,000 वर्षों में हुआ था.

(इनपुट-आईएएनएस)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *