Video: फीफा वर्ल्ड कप 2018 में भाग लेने सऊदी अरब के खिलाड़ियों को लेकर जा रहे प्लेन में अचानक लगी आग
FIFA World Cup 2018 : फीफा वर्ल्ड कप 2018 में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। सऊदी अरब के खिलाड़ियों को लेकर जा रहे प्लेन में अचानक आग लग गई। मिली जानकारी के मुताबिक सऊदी अरब की टीम मॉस्को से रोस्तोव ऑन डॉन (रूस) के लिए जा रही थी। लेकिन तभी फ्लाइट के इंजन में कुछ खराबी आ गई। इंजन में खराबी की भनक विमान के पायलट को तुरंत लग गई। पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत विमान की आपातकालीन लैंडिंग करा दी। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है
(वीडियो आप नीचे देख सकते हैं)
मिली जानकारी के मुताबिक पहले प्लेन के इंजन में खराबी आई और फिर देखते-देखते प्लेन में आग लग गई। अच्छी बात यह रही कि सऊदी अरब के सभी फुटबॉल खिलाड़ियों को सुरक्षित प्लेन से बाहर निकाल लिया गया। सऊदी अरब की आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सभी खिलाड़ियों के सुरक्षित होने की बात कही गई। सऊदी अरब की टीम उरुग्वे के खिलाफ खेलने के लिए रोस्तोव ऑन डॉन आ रही थी। यह मुकाबला बुधवार (20 जून) को खेला जाना है। आपको बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप के पहले मैच में रूस ने सऊदी अरब को 5-0 से हराया था।