यूपी: पासपोर्ट रिन्यू के लिए रद्द हुई हिंदू-मुस्लिम कपल की अर्जी, पति से कहा- हिंदू धर्म अपनाओ

लखनऊ के एक हिंदू-मुस्लिम कपल ने राजधानी के पासपोर्ट सेवा केंद्र के आधिकारी पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। दोनों बीते बुधवार को पासपोर्ट रिन्यू कराने के पासपोर्ट ऑफिस पहुंचे थे। पीड़ित मोहम्मद अनस और उनकी पत्नी तनवी सेठ का आरोप है कि पासपोर्ट ऑफिसर विकास मिश्रा ने अनस से कहा कि वह हिंदू धर्म अपना लें। इसके अलावा तनवी से सभी दस्तावेजों में अपना नाम बदलने का निर्देश दिया गया। जब तनवी ने ऐसा करने से इनकार कर दिया तो विकास उनपर बुरी तरह चिल्लाने लगे। घटना के बाद पति-पत्नी घर लौटे और मामले में ट्वीट कर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को जानकारी दी। दोनों ने विदेश मंत्री से इसमें हस्तक्षेप की मांग की है। लखनऊ के अमीनाबाद के स्थानीय निवासी ने बताया कि अनस और तनवी ने साल 2007 में शादी की थी। उनकी छह साल की एक बेटी भी है और दोनों नोएडा में एक निजी कंपनी में काम करते हैं। दोनों दस जून को लखनऊ पहुंचे थे।

अनस ने बताया, ‘सबसे पहले तनवी को काउंटर सी पर बुलाया गया, जहां एक पासपोर्ट अधिकारी विकास मिश्रा ने उनके सभी प्रमाण पत्र देखे। इस दौरान स्पाउस (पति या पत्नी) में मेरा देख अधिकारी ने तनवी से कहा कि वो अपना नाम बदलें। ऐसा नहीं करने पर आवेदन खारिज कर दिया जाएगा। तनवी से जब ऐसा करने से इनकार कर दिया अधिकारी सभी के सामने चिल्लाने लगा। बाद में सहायक पासपोर्ट अधिकारी से मिलने के लिए कहा गया।’

अनस ने आगे बताया, ‘इसके बाद विकास मिश्रा ने मुझे बुलाया और मेरा अपमान करना शुरू कर दिया। मुझसे कि मैं हिंदू धर्म अपना लूं वरना विवाह स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुझे हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी करनी होगी। फेरे लेने होंगे। इसके बाद हमसे सहायक पासपोर्ट अधिकारी से मिलने को कहा गया। हमने वहां इसकी शिकायत की। एपीओ ने बताया कि वह इस तरह लोगों से बर्ताव करते रहते हैं। उन्होंने हमसे अगले दिन आने को कहा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *