योग दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने देहरादून में योग किया। राजनेताओं के योग से अलग देश के सैनिकों ने भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगासन किए। एक ओर इंडियन एयरफोर्स के जवानों ने 15,000 फीट की ऊंचाई पर आसमान में योगासन किए तो वहीं विशाखापत्तनम में इंडियन नेवी के ईस्टर्न नेवल कमांड में जवानों ने गुरुवार सुबह योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया।(All Photos-PTI/Indian Airforce)
विशाखापट्टनम में शिप पर वाइस एडमिरल करमबीर सिंह, ईस्टर्न नेवल कमांड के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ तथा नेवी के जवान शामिल हुए। भारतीय वायुसेना ने एक ट्वीट कर कहा, योग दिवस 2018 पर 15000 फीट की ऊंचाई पर योग।
इंडियन एयरफोर्स के जांबाजों की ओर से अच्छी सेहत, खुशहाली, सौहार्द्र और शांति का अनोखा संदेश। भारतीय वायुसेना के पैराट्रूपर्स ट्रेनिंग स्कूल के प्रशिक्षकों ने नीले आकाश में योग किया।
जाबांजों ने चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर वायु नमस्कार और वायु पद्मासन जैसे आसन किए।
जबकि वहीं दूसरी ओर लद्दाख में 18000 फीट की ऊंचाई पर बर्फ की सफेद चादरों के बीच इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस फोर्स के जवानों ने सूर्य नमस्कार किया।
इंडो-तिब्बत पुलिस फोर्स के जवान।
इंडियन नेवी के INS विराट शिप पर योग करते जवान।
समुद्री लहरों के बीच योग।
INS सिंधुरत्ना सबमरीन पर योगासन करते इंडियन नेवी के जवान।