Video: घूस लेते पकड़े जाने पर उठक-बैठक कर माफी माँगते सिपाही ने कहा- बेटी की शादी है

बिहार के गोपालगंज पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अक्सर वसूली कर जेब गर्म करने वाला पुलिस का एक सिपाही एक वीडियो में रिकॉर्ड हो गया है। जब वीडियो रिकॉर्ड करने वाले शख्स ने इसे वायरल करने की धमकी दी तो वीडियो में दिख रहा पुलिसकर्मी युवक के पैर पड़ने लगा। पुलिसकर्मी ने दुहाई दी कि ये वीडियो डिलीज कर दिया जाए क्योंकि इससे उसकी काफी बदनामी होगी। ये वीडियो गोपालगंज के कुचायकोट पुलिस का है।

दरअसल कुचायकोट थाना में बलथरी चेकपोस्ट पर लगे पुलिसकर्मियों पर वसूली के आरोप लगते रहते थे। इसी सिलसिले में एक युवक ने अवैध वसूली कर रहे पुलिसकर्मी का वीडियो बना लिया। इस वीडियो में चेकपोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मी वसूली की बात स्वीकार करता नजर आ रहा है। वीडियो में पुलिसकर्मी द्वारा वसूली गई रकम भी दिख रही है। इसके बाद पुलिसकर्मी युवक के सामने गिड़गिड़ाता नजर आ रहा है। युवक के सामने पुलिसकर्मी कान पकड़कर उठक बैठक करता है। पुलिसकर्मी उसके सामने हाथ जोड़कर माफी मांगता है। पुलिसकर्मी कहता है कि ये वीडियो डिलीट कर दिया जाए क्योंकि उसकी बेटी की शादी है। वीडियो में कुचायकोट थानाध्यक्ष पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच की बात कर रहे हैं।

वीडियो में कुचायकोट थाने का एक पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचता है तो वीडियो बनाने वाला युवक उस अधिकारी से आईकार्ड की मांग करते हैं। बताया जाता है कि वीडियो बनाकर ये शख्स पुलिसकर्मियों से वसूल किया पैसा लेकर चला गया। ये वीडियो गुरुवार को पटना समेत आसपास के इलाके में चर्चा का विषय बना रहा। वीडियो में शख्स पुलिसकर्मियों पर जमकर लताड़ लगा रहा है। इस वीडियो में वह पुलिसकर्मियों को कह रहा है कि क्या आपलोग को सैलरी नहीं मिलती जो आप ऐसा कर रहे थे। शख्स की डांट सुन पुलिसकर्मी चुपचाप रहते हैं। बता दें कि स्थानीय लोगों की शिकायत है कि बलथरी चेकपोस्ट पर पुलिस वाले अक्सर लोगों से पैसे की वसूली करते हैं। इस बावत वरिष्ठ अधिकारियों से भी शिकायत की गई है, लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *