भाजपा के कई विधायकों के कटेंगे टिकट, जीतने वालों को ही बनाया जाएगा उम्मीदवार

भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के मध्य प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव जीतना भाजपा का लक्ष्य है, लिहाजा पार्टी आगामी चुनाव में उन लोगों को ही उम्मीदवार बनाएगी, जो चुनाव जीतने वाले होंगे। उन्होंने कहा कि पहले भी कई विधायकों के टिकट कटे हैं, इस बार भी कटेंगे। पार्टी कार्यालय में शुक्रवार को संवाददाताओं से चर्चा करते हुए सिंह ने कहा, “भाजपा अगला चुनाव जीतने के प्रयास कर रही है, इसके लिए कई विधायकों के टिकट कट सकते हैं। यह पहली बार नहीं होगा, पहले भी टिकट कटे हैं, इस बार भी विधायकों के टिकट कटेंगे, मगर कितने विधायकों के टिकट कटेंगे, यह कहा नहीं जा सकता। भाजपा कार्यालय में इन दिनों बैठकों का दौर जारी है, लगातार विधानसभा वार समीक्षा हो रही है। वहीं विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों से चर्चा का क्रम जारी है। भाजपा हर वर्ग को साधने की कोशिश कर रही है।

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया था कि राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 14 जुलाई से उज्जैन से जन आशीर्वाद यात्रा शुरू करेंगे। यात्रा को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह हरी झंडी दिखाएंगे। सिंह ने मंगलवार को पार्टी दफ्तर में संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा था कि भाजपा को लगातार पिछले तीन विधानसभा चुनाव से प्रदेश की जनता का आशीर्वाद और समर्थन मिल रहा है। चौहान का जनता से रिश्ता परिवार के एक सदस्य, भाई, बेटा और मामा के रूप में स्थापित हुआ है और वे प्रदेश के ‘सच्चे जननायक’ बनकर उभरे हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान प्रदेश के ऐसे पहले मुख्यमंत्री हैं, जिन्हें जनता के बीच रहना खूब भाता है। जनता की सलाह पर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, लाडली लक्ष्मी योजना और मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना जैसी कई योजनाएं उन्होंने बनाईं। लाखों गरीब, निर्धन लोगों के लिए उनकी यह योजनाएं वरदान साबित हुई हैं और हमारी सरकार को जनता का भरपूर आशीर्वाद मिला।

सिंह ने बताया कि 14 जुलाई को मुख्यमंत्री चौहान भगवान महाकालेश्वर की पूजा कर उज्जैन से अपनी जन आशीर्वाद यात्रा शुरू करेंगे। इस मौके पर उज्जैन में एक बड़ी जनसभा होगी, जिसे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह संबोधित करेंगे। अमित शाह मुख्यमंत्री की यात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे।

सिंह के मुताबिक, 14 से 16 जुलाई तक के जन आशीर्वाद यात्रा के इस पहले चरण में मुख्यमंत्री लगभग 300 किलोमीटर का सफर तय करेंगे और रतलाम में यात्रा के इस चरण को विराम देंगे। इस चरण में 11 विधानसभा क्षेत्रों में मुख्यमंत्री का रथ पहुंचेगा। इसी तरह जन आशीर्वाद यात्रा का दूसरा चरण 18 जुलाई को मां शारदा के दर्शन और पूजन के साथ मैहर से शुरू होगा। दो दिन की इस यात्रा को नागौद में विराम दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *