आईआरसीटीसी के आने वाले खास सुविधा से रेल टिकट बुकिंग होगा फास्टर और तत्काल मिलेगा रिफंड
इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) से रेल टिकट बुक करना अब और भी आसान होगा। लोग कुछ ही सेकेंड्स में टिकट बुक कर सकेंगे, जबकि कैंसल करने पर उसका रिफंड भी चट-पट मिल जाएगा। यानी टिकट के रिफंड वाले पैसे मिलने में तीन से चार दिनों का वक्त नहीं लगेगा। ये सब संभव होगा आईआरसीटीसी की खास सुविधा से, जिसे वह अगस्त करीब दो महीने बाद शुरू करेगी।
खास सुविधा का नाम है- आई पे (i Pay)। यह आईआरसीटीसी का पेमेंट एग्रिगेटर होगा, जिसमें सभी डेबिट कार्ड्स, क्रेडिट कार्ड्स, नेट बैंकिंग, यूपीआई और डिजिटल वॉलेट से पेमेंट करने का विकल्प मुहैया कराया जाएगा। मंगलवार (19 जून) को खुद आईआरसीटीसी ने इस बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी।
ट्वीट कर कहा गया था कि आईआरसीटीसी खुद का पेमेंट एग्रिटेटर IRCTC-iPay 18 अगस्त से https://irctc.co.in पर उपलब्ध होगा। आईआरसीटीसी को इसके लिए पीसीआई-डीएसएस सिक्योरिटी सर्टिफिकेट भी दे दिया गया है। आईआरसीटीसी की इस सुविधा के अंतर्गत क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेशनल कार्ड, ऑटो डेबिट, यूपीआई और वॉलेट सरीखे सभी पेमेंट के विकल्प मौजूद होंगे।
एक अधिकारी के मुताबिक पेमेंट एग्रिगेटर व्यवस्था सीधे-सीधे ज्यादातर बैंकों से जुड़ी होगी, जिसके जरिए रिफंड के मामले भी और जल्दी सुलझाए जा सकेंगे। बता दें कि फिलहाल आईआरसीटीसी पर रेल टिकट बुक करने पर थर्ड पार्टी एग्रिगेटर के माध्यम से भुगतान होता है। छह बैंकों के डेबिट कार्ड से पेमेंट किया जा सकता है, जिसमें भारतीय स्टेट बैंक, (एसबीआई), केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी), यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक शामिल हैं।
अगर किसी के पास इन बैंकों के अलावा किसी दूसरे बैंक का कार्ड होता है, तो उसे थर्ड पार्टी वेंडर के माध्यम से पेमेंट करना पड़ता है। ऐसे में टिकट कैंसल होने पर उसके रिफंड का निस्तारण होने में भी देर लगती है। लेकिन दावा किया जा रहा है कि जब आईआरसीटीसी का खुद का पेमेंट एग्रिगेटर होगा, तो उससे इस प्रक्रिया को निपटाने में कम समय लगेगा।