कांग्रेस को घेर रहे रविशंकर प्रसाद ने लश्कर आतंकी के लिए कहा ‘हाफिज जी’, ‘ओसामा जी’ पर दिग्विजय सिंह को घेरती रही है बीजेपी
पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के उस बयान का समर्थन किया है जिसमें कांग्रेस ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर में केंद्र सरकार की ‘बाहुबल’ वाली नीति आम लोगों के खिलाफ काम कर रही है क्योंकि 4 आतंकियों को मारने के चक्कर में 20 नागरिक मारे जा रहे हैं। इस मामले पर अब देश में राजनीति गरमा गई है। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार (22 जून) को इस मुद्दे पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। लेकिन कांग्रेस को घेर रहे रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैय्यबा के आका को ‘हाफिज जी’ कह दिया। उन्होंने कहा कि ‘हाफिज जी’ का एक पुराना स्टेटमेंट पात्रा जी ने रिकॉर्ड किया है। जिसमें उसने कांग्रेसी नेताओं की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की बातों का समर्थन आजकल पाकिस्तान से तुरंत हो जाता है। देश इसको बर्दाश्त नहीं करेगा।
दरअसल कांग्रेस इस वक्त पार्टी के दो बड़े नेताओं के बयानों की वजह से दूसरे राजनीतिक दलों के निशाने पर है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज ने कुछ दिनों पहले जनरल परवेज मुशर्रफ का समर्थन करते हुए कहा था कि ‘मुशर्रफ का कहना था कि कश्मीरी पाकिस्तान के साथ नहीं जाना चाहते उनकी पहली पसंद आजादी है। यह बयान तब भी सही था और अब भी सही है। मैंने भी यही बात कही है लेकिन मुझे मालूम है कि ऐसा नहीं हो सकता है।’ इसके बाद अब राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कह
आजाद के इस बयान के बाद आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने उनके इस बयान के समर्थन में प्रेस रिलीज जारी कर दिया। लश्कर-ए-तैयबा के प्रवक्ता अब्दुल्ला गजनवी ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में सेना के द्वारा नागरिकों को तड़पाया जा रहा है। वहां के नेता गुलाम नबी आजाद ने जो बात कही है वह बिल्कुल सही है। भारत की ओर से एक बार फिर जगमोहन (पूर्व में जम्मू-कश्मीर के गवर्नर) के समय को लागू किया जा रहा है।