पीएम मोदी का विरोध करना आप कार्यकर्ताओं को पड़ा भारी! पिछले 9 दिनों से जेल में हैं बंद
आम आदमी पार्टी (AAP) की छत्तीसगढ़ यूनिट ने झूठे आरोप में पार्टी के 14 नेताओं को गिरफ्तार करने का आरोप लगाया है। पार्टी का कहना है कि उनके नेता 14 जून को रायपुर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए पहुंचे थे, जहां पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इनमें दो नेताओं को बीते बुधवार को जमानत दे दी गई है जबकि अन्य को न्यायिक हिरासत में रखा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक जिन नेताओं को गिरफ्तार किया है उनमें से सात विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवार हैं। छत्तीसगढ़ में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव में रायपुर देहात से AAP उम्मीदवार और राज्य में पार्टी प्रमुख संकेत ठाकुर को भी हिरासत में रखा गया है।
माना थाना के इंस्पेक्टर जितेंद्र तामरकर ने बताया कि पुलिस ने सभी को रायुपर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। आप नेताओं ने वहां हंगामा शुरू कर दिया था। सभी की योजना प्रधानमंत्री को शिकायतों की एक लिस्ट सौंपने की थी। जितेंद्र को ही पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक आप नेताओं की गिरफ्तारी के बाद उनके खिलाफ धारा 151 के तहत केस दर्ज किया गया है। घटना के तीन दिन बाद दंगा फैलाने, सार्वजनिक अधिकारियों के काम में बाधा डालना और भेष बदलने के आरोप में केस दर्ज किया गया।
जितेंद्र तामरकर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ अतिरिक्त चार्ज इसलिए लगाए गए क्योंकि उन्होंने सरकारी अधिकारियों के काम में बाधा डाली थी। मामले में रायपुर के कार्यकर्ता रजनीश अवस्थी ने स्क्रॉल न्यूज को बताया कि यह एक राजनीतिक आंदोलन था और इसके लिए जो धाराएं लगाई गईं हैं वो इस मामले में लागू नहीं होती है। जो धाराएं लगाई गई हैं उनके लिए दो साल तक की सजा हो सकती है। इससे चुनाव में उम्मीदवार अयोग्य घोषित हो जाएंगे।
बता दें कि रायपुर के सेशन कोर्ट में सभी 12 नेताओं की जमानत पर सुनवाई 25 जून को होगी। हालांकि अवस्थी का दावा है कि आप नेताओं को दोषियों के साथ जेल में रखा गया है। उनके साथ जेल में अपराधियों की तरह व्यवहार किया जा रहा है। मामले में पार्टी के शिष्ठमंडल ने दिल्ली में मुख्यमंत्री से मुलाकात की है। दूसरी तरफ पार्टी नेता सोनी सूरी ने कहा है कि आप नेताओं को नहीं छोड़ा गया तो वह अनशन करेंगी।