न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में 10वीं-12वीं पास के लिए नौकरी, 3 अक्टूबर से पहले यूं करें एप्लाई

NPCIL Recruitment 2017: न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) 10वीं पास वालों के लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है। NPCIL लगभग 80 व्यापार शिक्षुओं (ट्रेड एप्रेंटिसिस) पदों पर भर्ती करने जा रहा है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 अक्टूबर, 2017 है। तो चलिए जानते हैं आवेदन करने से जुड़ी सारी महत्वपूर्ण बातें। व्यापार शिक्षुओं के विभिन्न पदों पर भर्ती होनी है। इनमें फिटर के 11 पद, टर्नर के 04 पद, मशीन के 03 पद, इलेक्ट्रीशियन के 10 पद, इलेक्ट्रानिक्स मैकेनिक के 1, वेल्डर के 07, वायरमैन के 05 , इंस्ट्यूमेंट मैकेनिक के 01, रेफ्रिजरेटर एसी मैकेनिक के 03 पद, बढ़ई के 08 पद, मेसन के 4 पद, प्लंबर के 07 पद, ड्राफ्टस्मन (सिविल) के 2 पद, डीजल मैकेनिक के 02 पद, सूचना संचार प्रौद्योगिकी प्रणाली रखरखाव के 02 पद और शीट मेटल वर्कर के 03 पदों पर भर्ती होनी हैं। अब जानते हैं कौन इस पद के लिए आवेदन कर सकता है।

आवेदक की शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 10वीं पास होनी चाहिए और साथ ही अपने पेशे में आईटीआई पास सर्टिफिकेट होना भी अनिवार्य है। पद के लिए सिर्फ वही लोग आवेदन कर सकते हैं जिनकी उम्र 16 से 24 साल के बीच हो। जॉब लोकेशन तारापुर, महाराष्ट्र होगी। अभ्यर्थियों का चयन आईटीआई स्टैंडर्ड/कोर्स के मार्क्स के आधार पर किया जाएगा। आवदेन करने के लिए आपको किसी तरह की फीस नहीं भरनी होगी। अब आपको बताते हैं कि आवेदन आप कैसे कर सकते हैं। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म भरकर अपने सेल्फ अटेस्टिड डॉक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी डाक के जरिए भेजना होगा। फॉर्म और डॉक्यूमेंट्स आपको इस पते पर भेजने होंगे- प्रबंधक (HRM), न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, तारापुर महाराष्ट्र साइट, PO: TAPP, तालुका और जिला- पालघर, PIN no. – 401 504. ध्यान रहे सभी डॉक्यूमेंट्स आपको 3 अक्टूबर से पहले भेजने होंगे। वहीं ज्यादा जानकारी आप इस लिंक या फिर सीधे वेबसाइटwww.npcil.nic.in  से हासिल कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *