FIFA 2018: मेसी के भारतीय फैन की मिली लाश, अर्जेंटीना की हार के बाद से था लापता
अर्जेंटीनी फुटबॉल टीम के एक 30 वर्षीय फैन की कोट्टायम नदी के करीब शव बरामद कर लिया गया। वह दो दिन पहले विश्व कप में अर्जेंटीना के लचर प्रदर्शन से निराश होकर घर छोड़कर चला गया था। अर्जेंटीना और उसके कप्तान लियोनेल मेस्सी के धुर प्रशंसक दीनू अलेक्स शुक्रवार से ही अरूमानूर स्थित अपने घर से लापता था। वह विश्व कप में अर्जेंटीना की क्रोएशिया के हाथों 0-3 की हार से बेहद निराश था और उसने संदेश छोड़ा था कि वह अपनी जिंदगी समाप्त करने जा रहा है। पुलिस के अलावा अग्निशमन और बचाव सेवाओं के कर्मचारी पास स्थित मीनाचिल नदी में उसका शव ढूंढ रहे थे। पुलिस ने बताया कि शव उसके गांव से दस किमी दूर इलीकल पुल के पास पाया गया। अलेक्स ने अपने ‘सुसाइड नोट’ में लिखा था कि वह अर्जेंटीना की हार से निराश है और अपनी जीवनलीला समाप्त करने जा रहा है। अलेक्स के पिता ने कहा कि उनका बेटा मेस्सी का बहुत बड़ा प्रशंसक था। अर्जेंटीना का रूस में चल रहे विश्व कप में अभी दो मैचों में केवल एक अंक है।
बता दें कि ग्रुप डी के मुकाबले में अर्जेंटीना को क्रोएशिया की टीम ने 3-0 से करारी शिकस्त दी। इस दमदार जीत के साथ क्रोएशिया की टीम 1998 फीफा विश्व कप के बाद पहली बार प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई है जबकि अर्जेंटीना के लिए अगले दौर में पहुंचने की राह और मुश्किल हो गई है। ग्रुप डी में दो मैच के बाद अर्जेंटीना एक अंक के साथ तीसरे पायदान पर मौजूद है।
इस मैच में अर्जेंटीना के दिग्गज फारवर्ड लियोनेल मेसी को 12वें मिनट में बॉक्स के अंदर पास मिला। मेसी गेंद को अपने कब्जे में नहीं ले पाए और गेंद सीधे गोलकीपर डेनिजेल सुबासिक के हाथों में चली गई। इसके बाद, दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। 30वें मिनट में अर्जेंटीना के मिडफील्डर एंजो पेरेज को बॉक्स के अंदर से गोल करने का शानदार मौका मिला। पेरेज को खाली पड़े गोल के सामने गेंद मिली, हालांकि इस आसान मौके पर भी वह अपनी टीम को बढ़त नहीं दिला पाए और टीम मैच हार गई।