नाइट क्लब में जाना इस क्रिकेटर को पड़ा महंगा, मिली देश वापस लौटने की सजा

श्रीलंका ने खिलाड़ियों के अनुबंध का उल्लंघन करने के मामले में अपने लेग स्पिनर जेफ्री वेंडरसे को वेस्टइंडीज दौरे से वापस स्वदेश भेज दिया है। वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि टीम प्रबंधन उन्हें वेंडरसे मामले की जानकारी दी थी जिसके बाद बोर्ड ने उन्हें वापस स्वदेश भेजने का निर्णय लिया। बता दें कि जेफ्री वेंडरसे सैंट लूसिया टेस्ट के आखिरी दिन टीम के तीन खिलाड़ियों के साथ नाइट क्लब गए थे। इसके बाद टीम मैनजमेंट ने जब उन्हें होटल रूम में नहीं देखा तो पुलिस को जानकारी दी। कुछ समय बाद वेंडरसे वापस अपने रूम में आ गए। उन्होंने कहा कि साथ गए खिलाड़ी उन्हें क्लब में छोड़कर ही वापस लौट आए। 28 साल के वेंडरसे ने श्रीलंका के लिए अब तक 11 वनडे और सात टी-20 अंतर्राष्टीय मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने क्रमश: 10 और चार विकेट हासिल किए हैं।

वेस्टइंडीज दौरे पर श्रीलंका की मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही है। पहला टेस्ट मैच बड़े अंतर से हारने के बाद उनके कप्तान दिनेश चंडीमल बाल टेम्परिंग मामले में एक मैच लिए निलंबित हो गए हैं। चंडीमल इस वजह से तीसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पा रहे हैं और उनकी जगह सुरंगा लकमल टीम की कप्तानी कर रहे हैं।

बता दें कि विकेटकीपर बल्लेबाज शेन डॉवरिच (नाबाद 60) और कप्तान जेसन होल्डर (नाबाद 33) के उपयोगी पारियों के दम पर वेस्टइंडीज ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन पांच विकेट पर 132 रन बना लिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *