राष्ट्रपति की प्रवक्ता को रेस्टोरेंट में नहीं दिया बैठने, बाहर निकाला
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रवक्ता और व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी सारा सैंडर्स को वर्जिनिया के एक रेस्टोरेंट में बैठने की इजाजत नहीं दी गई। शुक्रवार (22 जून) को अमेरिका के वर्जिनिया के लेक्सिंगटन में स्थित रेड हेन रेस्टोरेंट में सारा सैंडर्स को बैठने नहीं दिया गया और उन्हें बाहर निकाल दिया गया। सैंडर्स ने ट्वीट कर बताया कि उन्हें रेस्टोरेंड के मालिक ने इसलिए बाहर निकाला क्योंकि वह ट्रंप के लिए काम करती हैं। सारा ने कहा कि उन्हें उनकी जॉब के कारण बाहर जाने के लिए कहा गया।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘पिछली रात मुझे लेक्सिंगटन के रेड हेन रेस्टोरेंट के मालिक ने बाहर जाने को कहा, क्योंकि मैं अमेरिका के राष्ट्रपति के लिए काम करती हूं। उनके कहने के बाद मैं विनम्रता से बाहर आ गई। उनके एक्शन ने मेरे से ज्यादा उनके बारे में बता दिया। मैं हमेशा से ही लोगों के साथ अच्छा बर्ताव करती हूं। उनके साथ भी जिनसे मैं सहमत नहीं होती, मैं आगे भी अपना काम करती रहूंगी।’
रेस्टोरेंट की सह-मालिकिन स्टेफनी विल्किन्सन ने इस मामले में वॉशिंगटन पोस्ट से कहा कि उनके स्टाफ ने उन्हें कॉल करके इस बात की जानकारी दी कि सैंडर्स रेस्टोरेंट में आई हैं। विल्किन्सन ने बहुत से कारण गिनाए जिनकी वजह से उन्होंने सैंडर्स को बाहर जाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि उनके रेस्टोरेंट के बहुत सारे कर्मचारी गे हैं और ट्रंप आर्मी में गे लोगों की भर्ती करने के पक्ष में नहीं थे और सैंडर्स ने इस मामले में राष्ट्रपति का पक्ष लिया था, इस वजह से गे कर्मचारी नहीं चाहते थे कि सैंडर्स उनके रेस्टोरेंट में आए। विल्किन्सन ने स्टाफ से पूछा, ‘मुझे बताओ कि आप लोग क्या चाहते हो, मैं सैंडर्स को यहां से जाने के लिए कह सकती हूं।’ विल्किन्सन के इस सवाल पर सारे स्टाफ ने ‘हां’ में जवाब दिया। विल्किन्सन ने बताया कि स्टाफ का जवाब मिलने के बाद उन्होंने सैंडर्स को अलग ले जाकर बात की, जिस पर सैंडर्स ने कहा, ‘ठीक है फिर मैं चली जाऊंगी।’