नरेंद्र मोदी के मंच से हटाई गई महात्मा गांधी की फोटो?
शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश पहुंचे थे। वहां उन्होंने राजगढ़ जिले में मोहनपुरा बांध का उद्घाटन किया। राजगढ़ पहुंचे पीएम के मंच से महात्मा गांधी की तस्वीर हटाने की खबरें सामने आई हैं। हिंदी अखबार दैनिक भास्कर ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि बांध के उद्घाटन के लिए पहुंचने से पहले मंच पर रखी हुई महात्मा गांधी की तस्वीर हटा दी गई थी। इस तस्वीर पर प्रधानमंत्री को फूल चढ़ाना था, लेकिन उनके आने से पहले तस्वीर हटा दी गई। भास्कर ने आयोजकों के हवाले से लिखा है कि पीएम को इंदौर के एक कार्यक्रम में भी शिरकत करनी थी। इंदौर में ये कार्यक्रम स्वच्छता अभियान से जुड़ा था। इसी कार्यक्रम में पीएम को गांधी जी की फोटो पर पुष्प चढ़ाने थे। आयोजकों का कहना है कि गलती से उस कार्यक्रम में इस्तेमाल होने वाली फोटो इस कार्यक्रम के मंच पर रख दी गई थी, जिसे बाद में हटा दिया गया।
बता दें कि शनिवार को विशेष विमान से राजधानी भोपाल उतरने के बाद पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से राजगढ़ पहुंचे थे, जहां उन्होंने बांध परियोजना राष्ट्र को समर्पित किया। इस परियोजना से राजगढ़ के लोगों को पीने का पानी मुहैया होने के साथ सिंचाई की भी सुविधा मिलेगी। पीएम मोदी ने कहा कि ये परियोजना न सिर्फ तेजी से होते विकास का उदाहरण है बल्कि सरकार के काम करने के तौर-तरीके का भी सबूत है। उन्होंने कहा, ‘लगभग 4 साल के भीतर इस परियोजना को पूरा किया गया है। इसमें माइक्रो इरीगेशन का विशेष ध्यान रखा गया है, यानि पाइपलाइन बिछाकर खेत तक पानी पहुंचाने को प्राथमिकता दी गई है।’
परियोजना के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बांध का उद्घाटन जनता की मेहनत और पसीने से हुआ है। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि जो लोग झूठ और भ्रम फैलाने में लगे हैं, वो जमीनी सच्चाई से अंजान हैं। पीएम ने कहा, ‘इतनी बड़ी संख्या में आपका आना इस बात की गवाही दे रहा है कि सरकार पर, उसकी नीतियों पर आपका कितना विश्वास है। जो लोग देश में भ्रम फैलाने में लगे हुए हैं, वो जमीनी सच्चाई से किस तरह कट चुके हैं, आप इसकी साक्षात तस्वीर हैं।’