कानूनी पचड़े में फंसे विराट कोहली-अनुष्का शर्मा, कचरा फेंकने के लिए लगाई थी फटकार

क्रिकेटर और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी बॉलीवुड अदाकारा अनुष्का शर्मा को कानूनी नोटिस भेजा गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पिछले दिनों अनुष्का शर्मा ने मुंबई की सड़क पर कूड़ा फेंकने पर जिस शख्स की फटकार लगाई थी, उसी ने कानूनी नोटिस भेजा है। एएनआई के मुताबिक विराट और अनुष्का को कानूनी नोटिस भेजने वाले अरहान सिंह का कहना है कि विराट और अनुष्का ने सोशल मीडिया पर उनकी थू-थू कराई। अरहान ने शनिवार (23 जून) को विराट और अनुष्का को लीगल नोटिस भेजा। एएनआई के मुताबिक अरहान ने इस कानूनी नोटिस को लेकर कहा, मेरे कानूनी सलाहकारों ने श्री विराट कोहली और श्रीमति अनुष्का शर्मा कोहली को नोटिस भेजा है। जैसा की गेंद अब उनके पाले में हैं, अब कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। पूरी साफगोई के साथ मुझे उनके जवाब का इंतजार करना चाहिए।” इससे पहले अपनी फेसबुक पोस्ट के जरिये इस तरह की कानूनी कार्रवाई के लिए अरहान ने संकेत दिए थे।

अरहान ने फेसबुक पर लिखा था, ”मेरी लक्जरी कार की खिड़की से गलती से जो कचरा बाहर निकल गया था वह आपके मुंह से निकले कचरे से कम था, जो कि आपकी लक्जरी कार की खिड़की से आया था, या विराट कोहली के कचरा दिमाग से जिन्होंने पता नहीं किस लाभ के लिए शूट किया और ऑनलाइन पोस्ट कर दिया। अब यह कुछ गंभीर कचरा है।” बता दें कि बीते 16 जून को विराट कोहली ने सोशल प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है। वीडियो वायरल होने पर अरहान की मां ने भी विराट-अनुष्का से नाराजगी जताई थी और मामले पर सियासत होती भी देखी गई।

वीडियो में अनुष्का उनके बगल से गुजर रही दूसरी कार को रोककर उसकी पिछली सीट पर बैठे शख्स से पूछती हैं कि वह सड़क पर कूड़ा क्यों फेंक रहा है? अनुष्का उस शख्स से अंग्रेजी में जो कहती हैं, उसका मतलब होता है, ”आप सड़क पर कूड़ा क्यों फेंक रहे हैं।” इस पर कार में बैठा शख्स कुछ कहता हैं। अनुष्का फिर कहती है, ”हां, आप सड़क पर प्लास्टिक क्यों फेंक रहे हैं? सावधान रहें, आप सड़कों के चारों ओर प्लास्टिक नहीं फेंक सकते हैं, कूड़ेदान का इस्तेमाल करें।”

शख्स को फटकार लगाने वाले अनुष्का शर्मा के इस काम को विराट कोहली ने खूब सराहते हुए वीडियो को अपने सोशल प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया था। विराट कोहली ने ट्विटर पर लिखा था, ”इन लोगों को सड़क पर कूड़ा फेंकते हुए देखा और उन्हें सही से समझा दिया। सफर एक लक्जरी कार में कर रहे हैं और दिमाग चरने गया है। ये लोग हमारे देश को साफ रखेंगे? अगर इस तरह कुछ गलत होता हुए देखें तो ऐसे ही सबक सिखाएं और जागरूकता फैलाएं।” एक और ट्वीट में विराट कोहली ने कहा था, ”बहुत सारे लोग इस तरह कुछ करने के लिए साहस नहीं रखते हैं, इसे मजाकिया समझते हैं। आजकल लोगों के लिए हर चीज मीम कंटेट है। शर्म की बात है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *