शहर की 40% जमीन पर मालिकाना हक, 400 अरब रुपये से ज्यादा की संपत्ति, अब निर्दलीय लड़ रहा चुनाव
पाकिस्तान में जुलाई में आम चुनाव होने हैं, ऐसे में सभी पार्टियां जोरशोर से तैयारियों में जुटी हैं। विभिन्न दलों के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी भी अच्छी-खासी तादाद में चुनाव मैदान में उतरते हैं। इस बार के आम चुनाव में पंजाब प्रांत के मुजफ्फरगढ़ शहर से एक ऐसा निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ने की तैयारी में है, जिनकी संपत्ति राष्ट्रीय दलों के नेताओं से कहीं ज्यादा है। चुनाव आयोग में दाखिल हलफनामे में स्वतंत्र प्रत्याशी मोहम्मद हुसैन शेख ने अपनी कुल संपत्ति तकरीबन 403 अरब रुपये बताई है। हुसैन शेख का दावा है कि मुजफ्फरगढ़ शहर की 40% जमीन पर उनका मालिकाना हक है। इसके अलावा लांग मलाना, तालिरी, चाक तालिरी और लटकरन जैसे छोटे शहरों की जमीन पर भी उनका स्वामित्व है। उन्होंने बताया कि उनकी जमीन को लेकर पहले विवाद था। बकौल हुसैन शेख, 88 साल की अदालती लड़ाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने हाल में ही इस विवाद में उनके हक में फैसला दिया था। उनका दावा है कि उनकी जमीन की मौजूदा कीमत 403.11 अरब रुपये है। ‘डॉन’ समाचारपत्र के अनुसार, चुनावी हलफनामा में दी गई जानकारी में भी पूर्व में विवादित जमीन की कीमत 300 से 400 अरब रुपये के बीच बताई गई थी। हुसैन शेख की अन्य जमीन की कीमत भी करोड़ों रुपये की है।
हुसैन शेख सबसे धनी प्रत्याशी: पाकिस्तान में अरबपति उम्मीदवारों की कमी नहीं है। लेकिन, चुनाव आयोग में अब तक जमा संपत्ति के ब्योरे से हुसैन शेख सबसे धनी प्रत्याशी के तौर पर सामने आए हैं। मरियम नवाज शरीफ, बिलावल भुट्टो जरदारी और आसिफ अली जरदारी जैसे दिग्ग्ज नेताओं ने भी चुनाव आयोग में हलफनामा दाखिल कर दिया है। इसमें इन नेताओं ने करोड़ों रुपये की संपत्ति का खुलासा किया है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के आमिर मुकाम और पाकिस्तान पिपुल्स पार्टी के अरबाब आलमगीर जैसे नेताओं ने भी अरबों रुपये मूल्य की संपत्ति का ब्योरा दिया है। मालूम हो कि चुनावी हलफनामे में संपत्ति और व्यवसाय के बारे में सही जानकारी न देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को दोषी करार दिया था, जिसके बाद उन्हें अपने पद से हटना पड़ा था। बता दें कि राजनीतिक अस्थिरता के दौर से गुजर रहे पाकिस्तान में 28 जुलाई को चुनाव होने हैं। ऐसे में चुनाव आयोग में हलफनामा दाखिल करने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।