“मुझे डिफॉल्टरों का पोस्टर बॉय बना दिया” पढ़ें भगोड़े विजय माल्या की पीएम मोदी ने नाम चिट्ठी

भारतीय बैंकों से करोड़ों रुपए का कर्जा लेकर भारत से भागकर लंदन में रह रहे बिजनेसमैन विजय माल्या ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखी चिट्ठी सार्वजनिक कर दी है। माल्या ने अपने खत में पीएम मोदी से कहा था कि उन्हें बैंकों ने डिफॉल्टरों का ‘पोस्टर बॉय’ बना दिया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि वह बैंकों का कर्ज चुकाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। माल्या ने चिट्ठी में लिखा, ‘मुझे यह देखकर दुख होता है कि मैं बैंक डिफॉल्टरों, लोगों के पैसे लूटने वालों का और देश छोड़कर भागने वालों का पोस्टर बॉय बन गया हूं।’

माल्या ने अपने एक बयान में जानकारी दी कि उन्होंने प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री दोनों को साल 2016 में खत लिखा था, लेकिन दोनों की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया। यूके में रह रहे माल्या ने कहा, ‘मैंने 15 अप्रैल 2016 को पीएम और वित्त मंत्री दोनों को खत लिखा था और अब मैं इस खत को सबके सामने रख रहा हूं। मैं सबको सारी बातें सही तरीके से बताना चाहता हूं। मुझे अभी तक दोनों में से किसी का भी कोई जवाब नहीं मिला है।’

 

Vijay Mallya Letter to Prime Minister by NDTV on Scribd

 

मार्च 2016 में बैंकों का कर्ज लेकर भारत से भागने वाले माल्या ने कहा, ‘मैं यह बताना चाहता हूं कि मैंने पहले भी पब्लिक सेक्टर के बैंकों के साथ सब सही करने की कोशिश की थी और अभी भी कर रहा हूं, लेकिन अगर राजनीतिक रूप से प्रेरित होकर बाह्य कारक हस्तक्षेप करते हैं तो मैं कुछ नहीं कर सकता।’ बता दें कि माल्या की ओर से लिखे गए खत में उसने खुद के लिए न्याय की अपील की थी। माल्या ने खत में लिखा था, ‘मैं ऐसा मानता हूं कि मेरे साथ भेदभाव किया जा रहा है और मुझे अन्य बैंक कर्जदारों की तरह ट्रीट नहीं किया जा रहा।’

बता दें कि विजय माल्या ने मार्च 2016 में देश छोड़कर भागा था। वह इस वक्त यूके में है और भारत की तरफ से उसके प्रत्यर्पण के लिए जो भी कदम उठाया जा रहा है उसका विरोध कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक माल्या ने भारतीय बैंकों से करीब 9000 करोड़ रुपए का कर्ज लिया है। माल्या ठीक उसी वक्त देश छोड़कर भागा था जब बैंकों द्वारा कर्ज वसूल करने के लिए कदम उठाने शुरू किए गए थे। पिछले साल माल्या को यूके में प्रत्यर्पण वॉरेंट के आधार पर अरेस्ट भी किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *