मनाली से गायब हुई नाबालिग छात्रा को तीन दिनों तक बंधक बना पांच लोगों ने किया था गैंगरेप
हिमाचल प्रदेश के मनाली में एक चौंकाने वाला महिला के खिलाफ अपराध का वाकया सामने आया है। इस मामले में कक्षा 12 की नाबालिग छात्रा को तीन दिनों बंधक बनाने और पांच लोगों के द्वारा उसके साथ रेप करने का मामला सामने आया है। पीड़ित नाबालिग छात्रा की शिकायत के मुताबिक उसके साथ रेप करने वालों में दो स्थानीय और पंजाब के तीन पुरुष शामिल हैं। ये मामला उस वक्त सामने आया जब पुलिस ने कक्षा 12 की दो छात्राओं के गायब होने के मामले की पड़ताल शुरू की। इस मामले में छात्राओं के परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया था।
कुल्लू की पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि दो लड़कियां बीते 17 जून से घर से गायब हुईं थीं। पता चला कि ये लड़कियां स्कूल के बाद घर लौटते वक्त गायब हुईं थीं। इस संबंध में उनके परिजनों ने शिकायत भी दर्ज करवाई थी। पुलिस ने तलाशी अभियान चलाने के बाद छात्राओं केा 20 जून को बरामद कर लिया था। उनमें से एक ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसके साथ गैंगरेप हुआ है। शुरुआती पूछताछ में दोनों में से किसी लड़की ने यौन उत्पीड़न के बारे में कुछ नहीं कहा। लेकिन बाद में उनमें से एक लड़की टूट गई और उसने रोते हुए पुलिस को खुद पर हुए हर जुल्म की कहानी बता दी। उसने बताया कि कैसे वह पांच लोगों के द्वारा किए गए घृणित हरकतों का शिकार बन गई।
हिमाचल पुलिस ने इस मामले में आवश्यक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों पर पोक्सो और भारतीय दंड विधान दोनों के तहत आरोप पुलिस ने लगाए हैं। इसी क्रम में पुलिस ने पंजाब के भटिंडा जिले के रहने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कहा है कि भले ही उनके बीच शारीरिक संबंध आपसी सहमति से बने हों, लेकिन इसके बावजूद इसे रेप ही माना जाएगा क्योंकि पीड़ित लड़की नाबालिग है। हालांकि रेप के आरोपी दो अन्य स्थानीय युवक फरार हो गए हैं। पुलिस उन्हें तलाश करने में जुटी हुई है। गिरफ्तार किए गए सभी तीन युवक पंजाब के हैं। पुलिस ने उन्हें कोर्ट के सामने पेश किया था। जिसके बाद उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था।