शैलजा मर्डरः पुलिस को गुमराह करता रहा मेजर हांडा, DCP बोले- सच्चाई जल्द आएगी सामने
भारतीय सेना के मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा द्विवेदी की हत्या की जांच में दिल्ली पुलिस अभी भी जुटी हुई है। हत्या के आरोपी मेजर निखिल हांडा को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसकी दी हुई जानकारियों के आधार पर पुलिस अभी तक इस मामले की तफ्तीश कर रही है। कोर्ट ने उसे 4 दिन की पुलिस हिरासत में उसे दिया था। लेकिन दिल्ली पुलिस का मानना है कि आरोपी मेजर निखिल हांडा अभी भी पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। हालांकि पुलिस ने दावा किया कि वह 90 फीसदी केस को सुलझा चुकी है।
शैलजा द्विवेदी मर्डर केस की जांच करने वाली दिल्ली पुलिस की टीम ने बुधवार (27 जून) को बरार स्कवॉयर का मुआयना किया था। ये वही जगह है जहां पर शैलजा की हत्या की गई थी। पुलिस के साथ फरेंसिक टीम और स्निफर डॉग्स का दस्ता भी मौजूद था। टीम ने लगभग हर जगह मौत के साक्ष्य तलाशने की कोशिश की है। इसी जगह पर 23 जून को शैलजा की लाश बरामद हुई थी। जब शैलजा की लाश मिली थी उस वक्त उसका गला कटा हुआ था।
Delhi Police inspects the site of murder of Shailaja Dwivedi (an Indian Army Major’s wife) in Brar Square. Her body was found with throat slit on June 23. Indian Army Major Nikhil Handa is accused in the case. He is currently in 4-day police custody. #Delhi pic.twitter.com/54kFMaGADk
— ANI (@ANI) June 27, 2018
हालांकि बुधवार (27 जून) को प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए दिल्ली पुलिस के डीसीपी पश्चिम विजय कुमार ने कहा,”हमारी टीम ने जो हथियार जब्त किया है ये वो हथियार नहीं है, जिससे मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा द्विवेदी की हत्या की गई थी। हत्या के आरोपी मेजर निखिल हांडा ने हमें सहयोग नहीं किया है। उसने हर रोज हमें भ्रमित करने वाली सूचनाएं दी हैं। हम अपना 90 फीसदी काम पूरा कर चुके हैं। आने वाले कुछ ही दिनों में हम सच को उजागर करेंगे।”
The weapon that we have in our custody is not the weapon with which Shailaja was killed: Vijay Kumar, DCP West Delhi on murder case of Shailaja Dwivedi, wife of an Indian Army Major. pic.twitter.com/dp4LHyzhkh
— ANI (@ANI) June 27, 2018
बता दें कि दिल्ली के नारायणा इलाके की सूनसान सड़क पर सेना के मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी का कत्ल किया गया था। दिल्ली पुलिस ने आर्मी कैंट स्थित बरार स्कवॉयर इलाके से 35 वर्षीय महिला का शव बरामद किया था। बरामद शव की शिनाख्त सेना के मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी 35 साल की शैलजा द्विवेदी के तौर पर हुई थी। कहा गया कि शैलजा का गला काटने के बाद कई बार उसे गाड़ी से कुचला भी गया था। दिल्ली पुलिस ने यूपी पुलिस के सहयोग से इस कत्ल के आरोपी मेजर निखिल हांडा को मेरठ से गिरफ्तार किया था।