यौन शोषण के आरोप के बाद पुलिस ने नशा मुक्ति केंद्र पर छापा मारकर 2 नाबालिग सहित 9 को छुराया
गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी में पुलिस और एक एनजीओ ने नशा मुक्ति केंद्र पर छापा मारकर 2 नाबालिग और सात बालिग लोगों को मुक्त कराया है। इस केंद्र के संचालक और एक कर्मचारी को पुलिस ने बुधवार को ही किशोर से कुकर्म के आरोप में गिरफ्तार किया था।
नशा मुक्ति केंद्र से छुड़ाए गए एक किशोर ने बताया कि केंद्र में रात को कई लोग आकर नाबालिगों का यौन शोषण करते थे। गुरुवार सुबह 10 बजे खोड़ा पुलिस और एक एनजीओ ने खोड़ा के संगम पार्क क्षेत्र में चल रहे न्यू तपस्या फाउंडेशन नशा मुक्ति केंद्र में छापा मारा।
छापे के दौरान नशा छुड़ाने के लिए भर्ती कराए गए 2 किशोर तथा 7 बालिगों को मुक्त कराया गया। इस दौरान एक किशोर ने पुलिस को बताया कि केंद्र संचालक समेत रात में कई बाहरी लोग आकर केंद्र में भर्ती नाबालिगों का यौन शोषण करते थे। उनका कहना ना मानने पर उन्हें नशे की डोज दी जाती थी। इतना ही नहीं परिजनों से बात कराने को कहने पर पिटाई की जाती थी।
मीडीया रिपोर्ट के अनुसार जहांगीरपुरी दिल्ली निवासी 46 वर्षीय राजू ने बताया कि वह 15 दिन पहले ही भर्ती हुए थे। शुरू में बताया गया था कि यहां निशुल्क इलाज होता है, लेकिन भर्ती होने के अगले ही दिन उनसे 4 हजार रुपये की मांग की गई। इस संबंध में एएसपी रवि कुमार का कहना है कि फिलहाल छुड़ाए गए नाबालिगों तथा अन्य व्यक्तियों से बात की जा रही है।
नशा मुक्ति केंद्र संचालकों के पास खोड़ा में केंद्र चलाने के लिए कोई अनुमति नहीं है। उन्होंने सिर्फ दिल्ली में एनजीओ का पंजीकरण दिखाया है।