कांग्रेस का प्रवक्ता बनने के लिए हुआ टेस्ट, पर्चा हुआ लीक

काबिल पार्टी प्रवक्ताओं की तलाश में कांग्रेस ने गुरुवार (28 जून) को लखनऊ में टेस्ट आयोजित किया था। लेकिन कांग्रेस पार्टी कदाचार मुक्त परीक्षा कराने में फेल रही। कैंडिडेट परीक्षा के लिए बैठते इससे पहले ही प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर लीक हो गया था। इस पूरी कवायद से कांग्रेस की खूब किरकरी हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने प्रश्न पत्र की तस्वीरें ले ली और इसे व्हाट्सएपर डाल दिया। देखते ही देखते ये पेपर वायरल हो गया।

बता दें कि 20 जून को यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर ने यूपी के मीडिया सेल समेत दूसरे विभागों को भंग कर दिया था। पार्टी को नये प्रवक्ता चाहिए थे, इसके लिए राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी और नेशनल मीडिया को-ऑर्डिनेटर रोहन गुप्ता दिल्ली से सवालों की लिस्ट लेकर आए थे। हालांकि कांग्रेस के नेताओं को पहले ये नहीं बताया गया था कि प्रवक्ता बनने के इच्छुक लोगों से परीक्षा ली जाएगी। कांग्रेस नेताओं को दो दिन पहले बताया गया था कि राष्ट्रीय प्रवक्ता के साथ मीटिंग है, इस मीटिंग में शिरकत करने वालों को रजिस्ट्रेशन भी करवाना पड़ा था। गुरुवार को जब जब कांग्रेस नेता पार्टी दफ्तर पहुंचे तो इनसे कहा गया कि अगर वे पार्टी प्रवक्ता बनना चाहते हैं तो उन्हें परीक्षा में बैठना होगा।

परीक्षा में प्रवक्ता बनने के इच्छु क उम्मीदवारों की हालत देखने लायक थी। प्रश्न पत्र देखकर कई नेताओं के पसीने छूट रहे थे। एक नेता जी कम्प्यूटर रूम में जाकर गूगल की मदद लेते देखे गये। एक नेता नकल करते पकड़े गये। एक वरिष्ठ नेता साथियों से जवाब पूछकर लिख रहे थे। बातचीत के दौरान कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि नये प्रवक्ताओं की औसत उम्र 40 साल होगी। इससे बुजुर्ग कांग्रेस नेता उदास हो गये। हालांकि युवा नेता खुश नजर आए। कांग्रेस ने प्रवक्ताओं के लिए आयोजित इस परीक्षा में लगभग 14 सवाल पूछे थे। इसमें उत्तर प्रदेश और संसद से जुड़े सवाल थे। उत्तर प्रदेश में लोकसभा की कितनी आरक्षित सीटें हैं इसका जवाब जानने के लिए नेताओं को गूगल का सहारा लेना पड़ा गया। इस परीक्षा के नतीजे कुछ दिन बाद घोषित किये जाएंगे। बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पूरे देश में अपने संगठन को मजबूत कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *