नरेंद्र मोदी की तारीफ करने वाली मुस्लिम महिला को PM ने दिलाई सुरक्षा, आतंकी हमले का खतरा

पीएम मोदी के फिर से पीएम बनने की दुआ करने वाली जम्मू कश्मीर की महिला पर आतंकी हमले का खतरा है। पीएम मोदी के निर्देश पर इस महिला को सुरक्षा मुहैया कराई गई है। बता दें कि 28 मई को जम्मू कश्मीर की रहने वाली अर्जुमाना से पीएम मोदी ने बात की थी। तब पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों से बात कर रहे थे। अर्जुमाना ने पीएम को कहा था कि सिलेंडर मिलने के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है। अर्जुमाना ने कहा था कि वह रमजान के दौरान जब नमाज पढ़ती हैं तो दुआ करती हैं कि पीएम मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनें।

एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में पीएम जब अपने मंत्रिपरिषद के सहयोगियों के साथ बैठक कर रहे थे तो उन्होंने इस वाकये का जिक्र उनके साथ किया था। इस दौरान पीएम ने आशंका जताई कि केन्द्र सरकार की तारीफ करने के लिए कही अर्जुमाना आतंकियों के निशाने पर ना आ जाएं। पीएम मोदी ने इस बैठक में अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों को बताया कि इसी आशंका के चलते उन्होंने केन्द्रीय गृह सचिव राजीव गौबा को निर्देश दिया कि महिला अर्जुमाना को सुरक्षा मुहैया कराई जाए। अर्जुमाना जम्मू-कश्मीर जिले के अनंतनाग की रहने वाली है।

बता दें कि 28 मई को पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर की दूसरी महिलाओं से भी बात की थी। इन महिलाओं ने पीएम को बताया था कि रमजान के महीने में सुबह-सुबह काम करना पड़ता है, ऐसे में रसोई गैस ने उनकी जिंदगी बदल दी है। 28 मई को पीएम ने कहा था कि उज्ज्वला योजना ने गरीबों, वंचितों, दलितों और आदिवासी समुदाय की जिंदगियों में बड़ा बदलाव लाया है। केन्द्र सरकार की महात्वाकांक्षी योजना उज्ज्वला स्कीम की शुरुआत 1 मई 2016 को की गई थी। इस योजना के तहत अब तक 3.93 करोड़ एलपीजी कनेक्शन बाटे गये हैं। 2020 तक इस योजना के तहत 8 करोड़ बीपीएल परिवारों को गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *