भारतीय सेना के खिलाफ दिया था बयान, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के खिलाफ दिल्ली की पटियाला कोर्ट में आपराधिक शिकायत दर्ज की गई है। आजाद के ऊपर भारतीय सेना के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने का आरोप लगा है। वहीं कांग्रेस के नेता सैफुद्दीन सोज के खिलाफ भी आपराधिक शिकायत दर्ज की गई है। पटियाला कोर्ट में यह शिकायत एक वकील द्वारा दर्ज कराई गई है। वकील ने अपनी याचिका में आजाद के खिलाफ आईपीसी की धारा 124 (राजद्रोह), 120-बी (आपराधिक साजिश), और 50-1 (सेना/नौसेना/वायु सेना के अधिकारियों के बारे में ऐसी अफवाहें फैलाना जो विद्रोह का कारण बन सकती हैं।) के तहत मुकदमा चलाने की मांग की है। वकील का कहना है कि आजाद ने आर्मी को लेकर जो टिप्पणी दी थी, उसकी वजह से लोग इंडियन आर्मी को कातिल की तरह देख सकते हैं और ऐसा करके उन्होंने देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने की कोशिश भी की। मजिस्ट्रेट कोर्ट में इस मामले में 30 जून (शनिवार) को सुनवाई होगी।
बता दें कि हाल ही में गुलाम नबी आजाद ने सेना को लेकर बेहद चौंकाने वाला बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि भारतीय सेना राज्य में आतंकवादियों की तुलना में नागरिकों की अधिक हत्या कर रही है। आजाद ने कहा था कश्मीर में केंद्र सरकार बाहुबल की नीति आम लोगों पर थोप रही है, क्योंकि चार आतंकियों को मारने के चक्कर में 20 नागरिक मारे जा रहे हैं। उनकी (सेना) कार्रवाई नागरिकों के खिलाफ अधिक और आतंकियों पर कम है। वहीं सोज ने आजाद कश्मीर पर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि कश्मीर के लोगों की पहली प्राथमिकता आजादी पाना है।
कांग्रेस नेता के इस बयान पर बीजेपी के नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी से जवाब भी मांगा था। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि कांग्रेस चुनाव के लिए नीचे गिर रही है और देश की सेना व सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रही है। प्रसाद ने कहा था कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बयान एक जैसे हैं। पाकिस्तान कांग्रेस के नेताओं के बयानों से खुश होगा।