सैनिकों को मिलेगा 10 हजार रुपये कपड़ा भत्‍ता, खरीद सकेंगे ये चीजें

महीनों चले विचार-विमर्श के बाद रक्षा मंत्रालय ने उस सामान की लिस्ट को अपनी मंजूरी दे दी है, जिसे सेना के जवान खुद खरीदेंगे। बता दें कि इस लिस्ट के मुताबिक सेना के जवान अब वर्दी, शर्ट, ऊनी जर्सी, मुफ्ती ड्रेस, बेल्ट, बैज, रिबन, आदि चीजें मिलिट्री स्टोर से खुद खरीदकर पहनेंगे। इसके लिए सेना के जवानों को हर साल 10000 रुपए का कपड़ा भत्ता दिया जाएगा। बता दें कि सातवें वेतन आयोग में कपड़ा भत्ते की सिफारिश की गई थी, जिसके तहत जवान अपनी वर्दी खरीद सकेंगे। गौरतलब है कि अभी तक सेना के जवानों को वर्दियां ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों द्वारा सप्लाई की जाती थी।

गुरुवार को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कपड़ों की इस लिस्ट को अपनी मंजूरी दी है। बता दें कि इस लिस्ट के अलावा भी जो कपड़े सेना के जवान इस्तेमाल करेंगे जैसे कॉम्बेट ड्रेस, फिजिकल फिटनेस ट्रेनिंग किट, फिजिकल ट्रेनिंग शूज आदि ऑथराइज्ड मिलिट्री स्टोर से ही मिल सकेंगी। इनके अलावा कंबल, ग्राउंड शीट्स, रेनकोट्स, मच्छरदानी वगैरह भी मिलिट्री स्टोर से ही मिलेंगी।

वहीं विशेष कपड़े जैसे सियाचिन में तैनाती के दौरान मिलने वाले कपड़े, बेहद ठंड के कपड़े आदि पहले की तरह ही सेना के जवानों को मिलते रहेंगे। सेना के सूत्रों के अनुसार, सैनिकों द्वारा लंबे समय से बेहतर फिटिंग और अच्छे तरह से सिले हुए कपड़ों की मांग की जा रही थी। सैनिकों से मिले फीडबैक के बाद सातवें वेतन आयोग ने भी जवानों को कपड़ा भत्ता देने की सिफारिश की थी, जिसे अब सरकार ने मान लिया है। बता दें कि अभी तक सैनिकों की 94 प्रतिशत जरुरतें ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों की सप्लाई से पूरी होती थी, जिन्हें अब 50 प्रतिशत पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही कपड़ा भत्ता देने से सेना को कई हजार करोड़ रुपए की बचत होने की भी संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *